राजनांदगांव

बड़े बकायेदारों के काटे जाएंगे नल कनेक्शन
12-Feb-2022 4:45 PM
बड़े बकायेदारों के काटे जाएंगे नल कनेक्शन

राजस्व वसूली के लिए आयुक्त का कड़ा फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शुक्रवार को अपने कक्ष में वीडियो  कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों की समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार समीक्षा कर कलेक्टर टीएल जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन के अलावा शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते राजस्व वसूली में तेजी लाने जोर दिया।

आयुक्त चतुर्वेदी ने सस्ती दवा योजना के संबंध में जानकारी लेते धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवा बिक्री बढ़ाने के साथ-साथ दवाई खरीदी एवं दवाई की उपलब्धता पर नियमित निगरानी कर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन समय पर दुकान खुलने तथा बंद होने की भी जानकारी लें। गोधन न्याय योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजना है। जिसमें समस्त विभाग जुड़े हुए हैं।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चल रहे चारों मोबाइल मेडिकल यूनिट के बारे में जानकारी लेते आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिदिन वार्डों में नियमित संचालन करें। डॉक्टर समय पर उपस्थित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। वैक्सीन का दूसरा व तीसरा डोज के लिए लोगों को प्रेरित करें। आम जनता को किसी प्रकार की स्वास्थ्य परीक्षण में परेशानी न हो। इसका भी ध्यान रखा जाए।

ठेकेदारों को होगा नोटिस जारी
आयुक्त चतुर्वेदी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा में कहा कि वार्डों में चल रहे योजना या अन्य काम की प्रतिदिन मानिटरिंग करें एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराएं। समय-सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करें। अवैध प्लाटिंग को चिन्हांकित कर नोटिस जारी करें एवं कार्रवाई करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हितग्राहियों को किस्त की राशि उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि टांकियों की सफाई वइंटर कनेक्शन, पाईप लाईन विस्तार के कार्य में तेजी लाएं। टैंकर मुक्त नगर के लिए कार्रवाई करें।

बकायेदारों को दें अंतिम नोटिस
आयुक्त चतुर्वेदी ने राजस्व की समीक्षा में कम राजस्व वसूली पर कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, जिसे ध्यान में रखते वसूली में तेजी लाएं। शिविर के अलावा घर-घर जाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर अंतिम नोटिस दें व नल विछेदन की कार्रवाई करें,  कर नहीं पटाने पर बकायादारों का नाम प्रकाशित कराएं।  

दुकानों का बकाया किराया वसूले, दुकानों के नीलामी की प्रक्रिया कर नीलामी कराएं, ताकि राजस्व वसूली में वृद्धि हो सके, शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य तैयार कर कार्य करें। सफाई व्यवस्था के संबंध में कहा कि प्रतिदिन साफ -सफाई करना सुनिश्चित करें। मुक्कडों को हटाया जाए, कचरा न रहे इसका विशेष ध्यान रखे। सार्वजनिक शौचालयों की नियमित रूप से सफाई करें। निर्धारित समय तक कार्य नहीं करने वाले व अनुपस्थित सफाई कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करें। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें।

आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि शासन के आदेशानुसार प्रतिदिन सुबह 10 बजे कार्यालय में समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हों, अनुपस्थिति पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी विभागीय प्रमुख अपने-अपने विभाग से वर्चुअल जुडक़र जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news