राजनांदगांव

सहकारी बैंक तकनीकी समूह की बैठक में फसलों के ऋणमानों पर चर्चा
12-Feb-2022 6:24 PM
सहकारी बैंक तकनीकी समूह की बैठक में फसलों के ऋणमानों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 फरवरी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के सभागार में जिला स्तरीय तकनीकी समूह की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के प्रशासक नवाज खान द्वारा की गई।

 तकनीकी समूह की बैठक में जिले में सिंचित, असिंचित धान, गेहूं, मक्का एवं अन्य फसलों के स्वीकृत ऋणमान एवं खरीफ वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित ऋणमानों का निर्धारण संशोधन एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग एवं अपेक्स बैंक मुख्यालय से प्राप्त मॉडल अन्य फसलों के ऋणमानों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में लीड बैंक प्रबंधक त्रिपाठी ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक तकनीकी समूह द्वारा स्वीकृत ऋणमानों के आधार पर ही अन्य बैंकों द्वारा भी कृषि ऋण वितरित किया जाता है। तकनीकी समूह की बैठक में मत्स्य पालन, पशुपालन, उद्यानिकी एवं मछलीपालन  के लिए दिए जा रहे केसीसी ऋणों में तेजी लाने के लिए आवश्यक संशोधन करने प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में उपस्थित किसान प्रतिनिधियों, सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों, बैंक प्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा कर कुछ संशाोधनों पर स्वीकृति दी। साथ ही प्रकरणों के वास्तविक आवश्यकतानुसार ऋण स्वीकृति निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत शीघ्र करने के लिए सहमति दी गई। उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रस्तावित धान सिंचित, असिंचित तथा गेहूं सिंचित तथा असिंचित ऋणमानों में 10 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव पारित कर राज्य स्तर पर प्रेषित करने की सहमति दी। शेष कृषि उपजों को यथावत रखने की समति दी। छग शासन द्वारा प्रेषित लाख उत्पादन, मखाने की खेती तथा पूर्ण जैविक खेती हेतु भी नया ऋणमान स्वीकृति किया गया है, जिसे क्षेत्र के वनांचलक्षेत्रों में लाख की खेती तथा मखाने की खेती संभव हो सके।

बैठक में उपसंचालक पशुधन डॉ. देवरस, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव एनएल टंडन, छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री चुम्मन साहू, ढ़ाबा समिति अध्यक्ष मदन साहू, बादराटोला समिति अध्यक्ष श्री साहू, भानपुरी समिति बैंक प्रतिनिधि चंद्रिकाप्रसाद देशमुख, प्रगतिशील कृषक महेश साहू, बादराटोला के सरपंच, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा एवं कृषक संगठनों के कृषक सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील वर्मा ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news