राजनांदगांव

पहली पाली में अफसर बनने 5307 ने दी परीक्षा, 1228 अनुपस्थित
13-Feb-2022 2:03 PM
 पहली पाली में अफसर बनने 5307 ने दी परीक्षा, 1228 अनुपस्थित

 शिक्षित बेरोजगारों ने अफसर बनने दी परीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी।
छग लोकसेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 171 पदों के लिए जिलेभर से 6 हजार 535 शिक्षित बेरोजगारों ने पंजीयन कराया था। रविवार को आयोजित परीक्षा के लिए शहर के 16  स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। आज आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में 5 हजार 307 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं एक हजार 228 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज आयोजित परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी। इधर परीक्षा में दाखिल होने से पूर्व ही परीक्षार्थियों को मास्क  व सेनेटाईज कर आईडी के साथ प्रवेश दिया गया। इसके अलावा मोबाइल, कैलकुलेटर पर प्रतिबंध लगाया गया था। आज आयोजित परीक्षा में 171 पदों में उप जिलाधीश, उप पुलिस अधीक्षक, परियोजना अधिकारी, कर अधिकारी, उप जेलर आदि के पद शामिल हैं।

रविवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे  निर्धारित समय में शुरू हुआ। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के कुल 100 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न पर दो अंक थे। शहर के 16 परीक्षा केंद्रों में शिक्षित बेरोजगार  ने परीक्षा के निर्धारित समय से पूर्व पहुंचकर बैठक समेत अन्य व्यवस्था की जांच की। वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ भी लगी रही। इधर दोपहर 12 बजे प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे में चमक भी दिखाई दी। वहीं कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे पर मायूसी का आलम भी दिखा। शहर के दिग्विजय कॉलेज, कमला कॉलेज, साइंस कॉलेज, स्टेट स्कूल, म्युनिसिपल स्कूल, बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर, एमएलबी स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल, वेसलियन अंग्रेजी माध्यम शाला, जेएलएम गायत्री विद्यापीठ, वाइडनियर स्कूल, गुरूनानक स्कूल, रायल किड्स कान्वेंट, देव आनंद समेत अन्य स्कूल व कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news