राजनांदगांव

अनुशासनपूर्वक करें कठोर मेहनत- राय
13-Feb-2022 3:13 PM
अनुशासनपूर्वक करें कठोर मेहनत- राय

राजनांदगांव, 13 फरवर शासकीय दिग्विजय कॉलेज में इतिहास विभाग द्वारा ‘कैरियर में सफलता प्राप्त  करें’ विषय पर आईपीएस अधिकारी गौरव राय  अतिथि व्याख्यान के लिए शामिल हुए।
श्री राय ने अपने जीवन के अनुभवों और अपने सफल होने के पूर्व की गई तैयारियों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि मैं एक एवरेज सिविल इंजीनीयरिंग का छात्र था, किन्तु हार्डवर्क ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि जब आप किसी परीक्षा हेतु तैयारी करते हैं तब सर्वप्रथम पाठ्यक्रम का अवलोकन करें तथा अनुशासनपूर्वक कठोर मेहनत करें। अपनी सफलता के दो टिप्स उन्होंने विद्यार्थियों को बताया।

उन्होंने कहा कि रिपिटिंग स्पेस और इंस्टेंट स्किल का ध्यान रखिए अर्थात पाठ्यक्रम के पूर्णत: की ओर अग्रसर होने के समय भी कक्षा में पढ़ाया गया पहला टॉपिक आपका तैयार होना चाहिए तथा जिस टॉपिक का पार्ट कठिन लगता है उसका लगातार रिविजन करते रहना चाहिए। उन्होंने टेस्ट सीरीज को भी सफलता हेतु महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने  कहा कि एक उच्च स्तर के अधिकारी महाविद्यालय के छात्रों को मोटिवेट करते आए हैं। यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है। कायक्रम का संचालन करते इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने श्री गौरव राय का परिचय देते बताया कि गौरव राय इतने सहज और सरल है कि विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए उन्होंने तत्काल अपनी सहमति प्रदान की। इस अवसर पर इतिहास विभाग के प्राध्यापिका प्रो. हेमलता साहू, प्रो. संजय सप्तर्षि, प्रो. हेमंत नन्दागौरी, प्रो. विकास कांडे, प्रो. शरद तिवारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए। उन्होने श्री गौरव राय से अपनी अनेक विज्ञासाओं और प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। एक विद्यार्थी प्रश्न का उत्तर देते कहा कि सफलता हेतु समर्पण जरुरी है तथा त्यौहारों के वक्त अपना समय बर्बाद न कर तैयारी करते रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news