राजनांदगांव

मॉकड्रील के जरिये बलवा से निपटने जवानों ने सीखे गुर
13-Feb-2022 6:25 PM
मॉकड्रील के जरिये बलवा से निपटने जवानों ने सीखे गुर

कानून व्यवस्था बनाने अफसरों ने दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 फरवरी। आपातकालीन हालात से निपटने के लिए रविवार को मॉकड्रील के जरिये जवानों ने गुर सीखा। खराब कानून व्यवस्था होने के दौरान किस तरह हालात पर काबू पाने और शांति व्यवस्था बनाने में जवानों की भूमिका होनी चाहिए, उसे अफसरों ने मॉकड्रील के जरिये जानकारी दी।

बिगड़ी  कानून व्यवस्था के बीच दंगाईयों और उपद्रवियों को सम्हालने की अफसरों ने जवानों को टिप्स दिए। जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त अफसरों की टीम ने जवानों से अपने अनुभवों को साझा किया। खराब परिस्थिति में जवानों को एलर्ट रहने, गश्त करने तथा सटीक कार्रवाई करने पर विस्तृत जानकारी दी।

इससे पहले स्थानीय पुलिस लाइन में जवानों ने छद्म रूप से पत्थरबाजी, बलवा और दंगा होने के हालात से निपटने का अभ्यास किया। जवानों के दंगाईयों के हमले में घायल होने के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने का भी अभ्यास किया गया। जिला एवं पुलिस प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में जवानों ने बिगड़े कानून व्यवस्था से बचाव की तकनीकी व्यवस्था को भी समझा।

मॉकड्रील के संबंध में अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय और एएसपी संजय महादेवा ने बताया कि  आज पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से एक मॉकडील की व्यवस्था की गई है, जहां कानून व्यवस्था बिगड़ती है, उससे इस तरह से निपटा जाए और हमारी क्या तैयारी होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी चीज यह है कि हम ऐसे हालात से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अश्रु गैस, लाठीचार्ज, केन पार्टी समेत अन्य व्यवस्था को लेकर तैयारी रहनी चाहिए। इसी को लेकर मॉकड्रील का अभ्यास किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news