राजनांदगांव

सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
14-Feb-2022 2:50 PM
सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

कहा-कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 गंडई, 14 फरवरी।
ग्राम पंचायत सम्बलपुर के ग्रामीणों ने ग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के पास ही बीते कई सालों से गंदगी की स्थिति बनी हुई है, वहीं हैंडपंप भी स्थापित है। जिसका पानी पीने के लिए उपयोग में लाया जाता है। ऐसे में बीमारी होने का खतरा भी बना हुआ है। मामले को लेकर पंचायत का ध्यानाकर्षण भी कराया जाता है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत संबलपुर स्थित पंचायत भवन के पास ही बोरिंग लगा हुआ है, जहां से महिलाएं पीने के लिए प्रतिदिन पानी ले जाती हैं। उक्त बोरिंग  से लगे गड्ढे में पानी का जमाव हो जाता है। इसी गड्ढे के पास घुरूवा बनाया गया है। इस कारण यहां गंदगी पसरी रहती है। उक्त गंदगी वाला पानी रिसकर बोर के स्रोत में जाकर मिल सकता है और ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा साफ-सफाई नहीं कराया जाता है। पंचायत का ध्यानाकर्षण बार-बार कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती, वहीं पंचायत सचिव को लेकर भी ग्रामीणों में रोष देखने को मिला।

पूरे मामले पर संबलपुर सरपंच जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त बोरिंग से लगे गड्ढे वाले जगह पर नाली बनाने की बात पर गांव के कुछ लोग विरोध करते हैं। कहते हैं कि हमारी जगह है, जल्द ही प्रयास करके वहां पर नाली निर्माण करवाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news