राजनांदगांव

प्रदेश सरकार नहीं चाहती है गरीबों को पक्का मकान नसीब हो- गीता
14-Feb-2022 2:52 PM
प्रदेश सरकार नहीं चाहती है गरीबों को पक्का मकान नसीब हो- गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी ।
छुरिया ब्लॉक में सघन जनसंपर्क के दौरान राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश सरकार को गरीब विरोधी करार दिया है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि गरीबों को पक्का मकान नसीब हो, इसलिए राज्य सरकार पीएम आवास के लिए जारी राशि वापस भेज रही है।

अध्यक्ष ने बताया कि गत् वर्ष केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को 60 लाख 70 हजार मकान बनाने के लिए राशि जारी हुई थी, लेकिन राज्य सरकार केवल एक लाख मकान ही निर्माण कर पाई शेष राशि वापस भेज दी।

उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। केंद्र सरकार ने इस वर्ष देश में 80 लाख पीएम आवास निर्माण के लिए 48 हजार करोड़ की राशि स्वीकृति की है। गांव सर्व सुविधायुक्त हो, इसको लेकर अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।

केन्द्र सरकार की योजनाओं को गिनाते उन्होंने बताया कि पीएम ने सबसे पहले ग्रामीण महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने उज्जवला योजना शुरू की, फिर स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर शौचालय निर्माण कराया इसके बाद गरीबों को पक्का आवास मुहैया कराया। अब सरकार घर-घर स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है। केंद्र सरकार ने करोड़ों परिवारों को नल से जल उपलब्ध करा चुकी है। योजना निरंतर प्रगति पर जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news