राजनांदगांव

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा, केंद्रों का निरीक्षण
14-Feb-2022 3:29 PM
पीएससी प्रारंभिक परीक्षा, केंद्रों का निरीक्षण

प्रथम में 5307 व द्वितीय पाली में 5238 परीक्षार्थी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी।
जिले में रविवार को राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए।
इस दौरान राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. मोतीलाल बाचकर ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि जिले में परीक्षा के लिए 16 केन्द्र बनाए गए थे। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 6535 परीक्षार्थी ने आवेदन किया था। प्रथम पाली में जिनमें से 5307 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 1228 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 5238 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1297 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news