बलौदा बाजार

युवाओं के विचारों से समाज को मिल रही नई दिशा
15-Feb-2022 2:50 PM
युवाओं के विचारों से समाज को मिल रही नई दिशा

मेधावी छात्र-छात्राओं व कार्यकर्ताओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 15 फरवरी । 
मरार पटेल समाज की भटगांव परिक्षेत्र स्तरीय वार्षिक सम्मेलन (बैठक) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धाराशिव में सम्पन्न हुआ। समाजिक चर्चा एवं परिचर्चा हुई और सामाजिक प्रकरणों का निपटारा हुआ।
साथ ही यहां भटगांव परिक्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान एवं मां शाकंभरी कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षकों का भी सम्मान हुआ। जिसके अंतर्गत ब्यूटी पार्लर ट्रेनर शारदा पटेल, भूपेंद्र पटेल भटगांव, सिलाई ट्रेनर अंसुईया पटेल धाराशिव, सिलाई ट्रेनर देवराम पटेल जेवराडीह को सहयोग राशि के साथ श्रीफल एवं साल भेट कर सम्मानित किया गया।  विभिन्न परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्र छात्राओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।  वहीं पूर्व में गठित पटेल युवा संघ भटगांव, जेवराडीह एवं धाराशिव पटेल युवा संगठन को  सामाजिक कार्य एवं गांव में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु युवा सदस्यों को ट्राफी से सम्मानित किया।

बैठक के दौरान परिक्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल ने सामाजिक आय व्यय लेखा एवं वार्षिक बजट प्रस्तुत किए एवं युवाओं के स्वरोजगार के लिए इस वर्ष कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ नगर भटगाव से अतिशीघ्र करने का प्रस्ताव रखा। रोजगार के लिए हर संभव प्रयास मदद समाज के द्वारा किया जायेगा। इससे पहले शाकंभरी कौशल विकास के अंतर्गत महिलाओं को प्रत्येक गाँव मे सिलाई, कढ़ाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा चूका है जो ग्राम बचे है उनको इस सत्र मे प्रशिक्षण दिया जायेगा।

युवा संगठन के निर्माण एवं समाज के युवा पदाधिकारियों के नव विचार से आज पटेल समाज को एक नई दिशा मिल रहा है और पटेल समाज का विकास संभव होते जा रहा है। आने वाले समय मे और कई कार्य योजनाओं का प्रस्ताव करके संचालित किया जायेगा जिसमें पुरे समाज के साथ युवाओं एवं युवतियों के सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकेगा।

वार्षिक बैठक में परिक्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष परस राम,सचिव नंद कुमार पटेल, सह सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष राधे पटेल, कृष्ण कुमार पटेल सचिव मंदिर समिति, शिवरीनारायण मंदिर समिति सदस्य रमाकांत पटेल, नारायण पटेल, दिलहरण पटेल, गेंद राम पटेल, युवा सदस्य एवं पत्रकार के पी पटेल, बादल पटेल, सहित समाज समस्त सामाजिक बंधु उपस्थिति रहे. इस पूरे बैठक के संचालन एवं भोजन व्यवस्था का श्रेय पटेल युवा संघ, एवं पटेल समाज, धाराशिव को जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news