बलौदा बाजार

कन्या विद्यालय में गुरुजी बने एसडीएम
15-Feb-2022 2:56 PM
कन्या विद्यालय में गुरुजी बने एसडीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 फरवरी।
शिक्षा में गुणवत्ता एवं सुधार हेतु कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर विभिन्न विभागों के 42 जिला अधिकारियों ने स्कूलों में पहुंचकर क्लास ले रहे है। इसी सिलसिले में  जिलें में पदस्थ बलौदाबाजार एसडीएम एवं आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला मुख्यालय स्थित पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर 12 वी कक्षा की छात्राओं की क्लास ली।

 इस दौरान छात्राओं को कैरियर की तैयारी कैसे करे उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। खासकर उन्होंने यूपीएससी, सीजीपीएससी मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य सॉफ्ट स्किल से सम्बंधित कैरियर की तैयारी कैसे करना चाहिए, उस बारे में छात्रों को बताया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के जिज्ञासों से भरे प्रश्नों के भी उत्तर दिए। इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के दौरान तनाव रहित होकर कैसे परीक्षा देना चाहिए उस बारे में भी चर्चा की।

उन्होंने मार्च के महीने से होने वाले परीक्षा के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दिए। प्रतिष्ठा ममगाईं ने इस दौरान स्कूल में पढाने वाले शिक्षकों से भी मुलाकात कर स्कूल का जायजा लिया। इसी तरह आज संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे ने शासकीय हाई स्कूल रवान में, जिला कोषालय अधिकारी के के दुबे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करमदा में  छात्रों की क्लास ली।

गौरतलब है कि इसकी शुरूआत जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहुँचकर छात्र छात्राओं को पढ़ाया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news