कोण्डागांव

विधायक ने दहिकोंगा विद्यालय को भेंट की काष्ठकला से अंकित छत्तीसगढ़ राजगीत
15-Feb-2022 9:31 PM
विधायक ने दहिकोंगा विद्यालय को भेंट की काष्ठकला से अंकित छत्तीसगढ़ राजगीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 फरवरी।
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप आज भी अपने पुराने विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा को अपने यादों में संजोए हुए हंै। एक शिक्षक की महती भूमिका का निर्वहन करते हुए विधायक चंदन कश्यप ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा से अपना त्यागपत्र देकर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। विद्यालय के सहकर्मी रहे व्यायाम शिक्षक और छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने विधायक चंदन कश्यप से उनके गृह ग्राम भानपुरी में सौजन्य मुलाकात की, मुलाकात के दौरान शिक्षकीय कार्यकाल के दौरान बीती भूली बिसरी यादों पर लंबी चर्चा हुई ।

इसके तहत चंदन कश्यप विद्यालय परिवार के साथ जुड़े हुए हंै। वे अपने पुराने विद्यालय को एक आकर्षक काष्ठ कला का अनुपम भेंट काष्ठ निर्मित व अंकित छत्तीसगढ़ राजगीत की भेंट की। विद्यालय गतिविधियों के कुशल संचालन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य और क्षेत्र के उत्थान के लिए आप सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बेहतर से बेहतर कार्य करते रहे। शिक्षक ऋषिदेव सिंह ने विधायक चंदन कश्यप के द्वारा भेंट की गई छत्तीसगढ़ राजगीत को अपने संस्था के प्राचार्य टी पी जोशी को सुपुर्द किया।

प्राचार्य ने विधायक चंदन कश्यप को उपहार के लिए धन्यवाद प्रेषित किया और बताया कि हम उनके उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा उतरेंगे और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर अपने उत्तरदायित्व को अपना जिम्मेदारी समझकर निर्वहन करेंगे। विधायक चंदन कश्यप से मुलाकात के दौरान ऋषि देव सिंह के साथ विकासखंड फरसगांव के खण्ड स्रोत समन्वयक कर्ण सिंह बघेल और ओरछा में पदस्थ सहायक खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश मिश्रा मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news