राजनांदगांव

विकास के लिए नहीं आने दी जाएगी फंड की कमी - छन्नी
16-Feb-2022 2:54 PM
विकास के लिए नहीं आने दी जाएगी फंड की कमी - छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 16 फरवरी। ग्राम बांधाबाजार में मंगलवार को खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने 10 लाख की लागत की दो सामुदायिक भवन का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। यहां पर 5 लाख की लागत के कुम्हार समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण व 5 लाख की लागत से प्रस्तावित आदिवासी गोंडवाना भवन के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि छग की कांग्रेस सरकार सर्वहारा वर्ग की हितैषी है। मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए फंड की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक  छन्नी चंदू साहू और अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने की। इस अवसर पर ढाढूटोला सरपंच प्रीति मंडावी, कांग्रेस नेता देवनारायण नेताम, रामकिशन खंडेलवाल, सलीम भाई, बसंत मंडावी, आशादेवी गायकवाड़, जनपद उपाध्यक्ष नारेत्तम देहारी, जनपद अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया अतिथि के रूप में शामिल हुई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सरपंच प्रीति मंडावी ने ग्राम पंचायत की ओर से प्रमुख मांगों का प्रतिवेदन सौंपा। विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया  कि वह सभी कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगी।
विधायक ने कांग्रेस सरकार को सर्वहारा वर्ग की हितैषी बताते छग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार को आए मात्र तीन वर्ष हुए हैं। वह बारी-बारी से हर काम व समस्याओं का निराकरण करेंगी।
ग्राम बांधाबाजार में ग्राम पंचायत ढाढूटोला के पंचायत पदाधिकारियों की मांग पर खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने सीसी रोड निर्माण तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग पर मुस्लिम कब्रिस्तान निर्माण की घोषणा की। विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यह दोनों कार्य नए वित्तीय सत्र में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो विधायक निधि से यह कार्य संपन्न कराए जाएंगे।

सदस्यता अभियान प्रशिक्षण में हुईं शामिल
खुज्जी विधायक श्रीमती साहू बांधाबाजार सेक्टर में कांग्रेस की ब्लॉक कमेटी द्वारा आयोजित पाटी के डिजिटल सदस्यता अभियान में शामिल हुई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बांधाबाजार में पार्टी का सेक्टर स्तरीय डिजिटल सदस्यता अभियान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। आयोजन में सुरेन्द्रदास वैष्णव एवं क्रांति भंडारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news