राजनांदगांव

नर्मदा मेला ड्यूटी से लौटते सरकारी गाड़ी को कार ने मारी ठोकर
16-Feb-2022 3:26 PM
नर्मदा मेला ड्यूटी से लौटते सरकारी गाड़ी को कार ने मारी ठोकर

गंडई एसडीओपी बाल-बाल बचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव/गंडई, 16 फरवरी।
गंडई एसडीओपी प्रशांत खांडे मंगलवार रात को एक सडक़ हादसे में बाल-बाल बच गए। उनके सरकारी वाहन को एक कार ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उन्हें मामूली चोंटे पहुंची है।
हाल ही में गंडई एसडीओपी के रूप में पदस्थ हुए खांडे 2018 बैच के डीएसपी है। दुर्घटना की खबर सुनकर एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने उनका कुशलक्षेम पूछा।   पुलिस के अनुसार माघ पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा में आयोजित तीन दिनी मेला ड्यूटी कर एसडीओपी वाहन से गंडई लौट रहे थे, तब उनकी गाड़ी को सिन्हा ढाबा, बिजली ऑफिस के पास एक कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते दुर्घटनाग्रस्त कर दिया।

एसडीओपी के कार चालक खिलेश्वर वर्मा ने गंडई थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि रात करीब 9.30 बजे एसडीओपी प्रशांत खांडे को नर्मदा मेला से ड्यूटी के बाद शासकीय वाहन में लेकर गंडई अपने साईड से आ रहा था। साथ में गनमेन आरक्षक टुकेश्वर यादव भी साथ में था। सिन्हा ढाबा के पास पहुंचे थे, तभी ढाबा की तरफ से अचानक वाहन कार के चालक गणेश राजपूत कोपेडीह ने अपनी कार को काफी तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे हम बाल-बाल बच गए। दुर्घटना में वाहन का बायां साईड क्षतिग्रस्त हो गया।
 उक्त मामले में गंडई थाना में मामला दर्ज किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news