राजनांदगांव

15 दिनी बांस हस्तशिल्प कला प्रशिक्षण शुरू
16-Feb-2022 3:32 PM
15 दिनी बांस हस्तशिल्प कला प्रशिक्षण शुरू

राजनांदगांव, 16 फरवरी । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव एन. गुरूनाथन एवं उप वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव के मार्गदर्शन में बांस प्रसंस्करण केन्द्र डोंगरगांव में बांस हस्तशिल्प कला का 15 दिवस प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि नपं उपाध्यक्ष हीरा निषाद, अध्यक्षता पूर्व नपं उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बोरकर एवं पार्षद वैशाली बोरकर, पार्षद गिरिजा शंकर उइके, समाजसेवी डॉ. नरेन्द्र साहू, बांस हस्तशिल्प कला अध्यक्ष चंद्रशेखर उइके, बांस हस्तशिल्प कला महिला अध्यक्ष दीपा उइके की मौदूदगी में हुआ।

श्री निषाद ने कहा कि बांस से परंपरागत उत्पादों को बनाने के साथ हस्तशिल्प कला में पारंगत होकर अपना जीवन स्तर को ऊंचा कर सकते हैं। अध्यक्षता करते वीरेन्द्र बोरकर ने वन विभाग द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की प्रशंसा की एवं उपस्थित लोगों को इसमें शामिल होकर हस्तशिल्प कला में पारंगत होकर अपने परिजनों को भी माहिर करने की बात कही। वनमंडाधिकारी एन गुरूनाथन ने बांस शिल्प कला के विकास एवं प्रचार-प्रसार के लिए हरसंभव सहयोग आश्वासन दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news