राजनांदगांव

सीआरई भारतीय पुनर्वास परिषद कार्यक्रम आयोजित
16-Feb-2022 3:34 PM
सीआरई भारतीय पुनर्वास परिषद कार्यक्रम आयोजित

राजनांदगांव, 16 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आरसीआई के प्रोफेशनल के लिए राष्ट्रीय संस्थान के अंतर्गत संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा 14 से 15 फरवरी तक सीआरसी राजनांदगांव में भारतीय पुनर्वास परिषद के नियमानुसार दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन ‘श्रवण दोष की शीघ्र पहचान और हस्तक्षेप’ सीआरई कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 92 प्रतिभागी विभिन्न राज्यों से शामिल हुए। इस सीआरई कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रभारी राजेंद्र कुमार प्रवीण द्वारा किया गया। इस सीआरई कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 4.30 बजे तक अलग-अलग विभागीय प्रोफेशनल पूनम, राजेंद्र कुमार प्रवीण, शशांक नेमा,  देबाशीश राऊत, गजेंद्र कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक, सीआरसी बालागीर, मिनाती रानी माहापात्रो, प्रसादी कुमार महतो, सौम्य रंजन मोहंती द्वारा पाठ्यक्रम के समय अपने-अपने विशेष क्षेत्र से संबंधित विषय पर ऑनलाइन क्लास लिया गया। जिससे बच्चों में श्रवण हानि का पता कैसे किया जा सकता है, इसका निवारण कैसे किया जा सकता है। विषय के बारे में जानकारी दी गई। सभी क्लास के बाद आरसीआई के नियमानुसार मूल्यांकन भी किया गया और इस कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक पूनम सीआरई द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news