राजनांदगांव

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जारी रखें कार्रवाई-सीईओ
16-Feb-2022 4:13 PM
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जारी रखें कार्रवाई-सीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
जिला पंचायत सीईओ  लोकेश चंद्राकर ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके लिए गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की गति में तेजी लाएं, जिन गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट कम बने हैं, ऐसे गौठानों का चिन्हांकन कर वहां गति बढ़ाएं। नए गौठानों का निर्माण किया जा रहा है। वहां भी वर्मी टांकों में वर्मी खाद बनाना प्रारंभ कर दें। इसके लिए पहले से ही तैयारी रखें।

उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 2 लाख 34 हजार क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया गया है। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं, लेकिन इस दिशा में और अधिक काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती के लिए वर्मी कम्पोस्ट के फायदे को देखते इसकी बिक्री को बढ़ावा दें और किसानों को प्रोत्साहित कर उनमें जागरूकता लाएं। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ ही विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उक्त बातें उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान कही।

सीईओ चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना के तहत धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करें एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें। दवाईयों के क्रय-विक्रय की भी जानकारी लें। इस योजना का सीधा लाभ जनसामान्य को मिलना चाहिए। उन्होंने डोंगरगढ़, अंबागढ़ चौकी, डोंगरगांव, छुरिया में गोदाम निर्माण के लिए स्थान चिन्हांकित करने के लिए कहा। जिला शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मॉडल स्कूल का निर्माण के लिए स्कूल चिन्हांकित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध प्लाटिंग के लिए अच्छी कार्रवाई की गई है।

आगे भी इसे जारी रखें तथा लोगों में जागरूकता लाएं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग नदी के किनारे भी अतिक्रमण कर रहे हैं। अतिक्रमण को हतोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत व्यापक रूप से सघन पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए इनको पुर्नजीवित करना आवश्यक है, ताकि आगे आने वाली पीढ़ी नदियों से लाभान्वित हो सके।

उन्होंने राजीव गांधी युवा मितान क्लब, खाद की उपलब्धता, मिनी स्टेडियम के रख-रखाव, सडक़ों में अतिक्रमण, सघन सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की समीक्षा की। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए टीम भेजने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी एसडीएम वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news