बलौदा बाजार

सीमेंट कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, विधायक-कार्यकर्ता हिरासत में
16-Feb-2022 4:16 PM
सीमेंट कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, विधायक-कार्यकर्ता हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 फरवरी । 
न्यूविस्टा सीमेंट कंपनी के खदान का विस्तारीकरण किया जा रहा है, जिसको लेकर आज जनसुनवाई आयोजित किया गया था, जिसका बलौदाबाजार विधायक एवं कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
बुधवार को न्यू विस्टा कंपनी के खदान का विस्तारीकरण को लेकर जनसुनवाई के कार्यक्रम को आयोजित किया गया था, जिस पर विधायक प्रमोद शर्मा और सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन करते समय पंडाल उखाड़ दिया गया।

दरअसल, क्षेत्र में सीमेंट संयंत्र से लगातार पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, साथ ही स्थानीय लोगों बेरोजगारों को नौकरी नहीं दिया जा रहा है, जिनके कारण वे विरोध कर रहे हैं, दोपहर 3 बजे तक विधायक प्रमोद शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लाए है।  
इस जनसुनवाई का ग्रामीण भी लगातार विरोध कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी पहले अच्छे वादे करके उनकी जमीन को लेती है, बाद में न तो उनको रोजगार मिल पाता है और न ही उनके खेतों में फसल हो पाता है, ऐसी स्थिति में उनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाती है और अन्य जगह पलायन करने के किये मजबूर हो जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news