बलौदा बाजार

वकीलों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग
16-Feb-2022 5:02 PM
वकीलों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 फरवरी।
अधिवक्तागणों द्वारा राजस्व न्यायालयों को बिना सरकारी आदेश के बंद करने एवं दशहरा मैदान पर राजस्व अधिकारियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं पर अमर्यादित टिप्पणी पर घोर आपत्ति करते हुए नगर में पैदल मार्च कर कलेक्टर को 6 बिंदुओं का ज्ञापन सौप उचित कार्रवाई की मांग की।

जिला अभिभाषक संघ के सचिव गणेश शंकर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बलौदाबाजार भाटापारा के समस्त अधिवक्ता संघ बलौदाबाजार, भाटापारा सिमगा, सुहेला, पलारी, लवन, कसडोल, बिलाईगढ़, भटगांव के समस्त पदाधिकारियों, अधिवक्तागण सैकड़ो की संख्या में जिला न्यायालय परिषर से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल  मार्च कर कलेक्टर बलौदाबाजार को ज्ञापन सौप राजस्व न्यायालय में तालाबंदी को अवैधानिक बताया।

6 सूत्रीय मांग जिसमें रायगढ़ में अधिवक्ता के खिलाफ राजस्व अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती अपराध पंजीबद्घ किये जाने पर उचित कार्रवाई की मांग, राजस्व न्यायालय में भारी रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए जाने, राजस्व प्रकरणों में वकालतनामा मेमो के माध्यम से अधिवक्ता के प्रतिनिधत्व सुनिश्चित करने, कलेक्टर एवं तहसील कार्यालय में अधिवक्ता कक्ष की स्थापना, सिविल न्यायालय द्वारा पारित डिक्री आदेश का पूर्णत: परिपालन एवं 5वर्ष से अधिक समय तक पदस्थ राजस्व कर्मचारियों के स्थानतरंण की मांग को पूर्ण करने की मांग रखी।

उक्त अवसर पर बलौदाबाजार जिले के समस्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, सिविल न्यायालय, तहसील न्यायालय के अधिवक्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news