बलौदा बाजार

नौकरी दिलाने का झांसा देकर पौने 3 लाख ठगे, जुर्म दर्ज
16-Feb-2022 5:02 PM
नौकरी दिलाने का झांसा देकर पौने 3 लाख ठगे, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 फरवरी।
मोहतरा के एक युवक से खाद विभाग में सुरक्षा प्रहरी के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर बलौदाबाजार निवासी व्यक्ति द्वारा 2 लाख 83 हजार रुपए ठग लिए जाने का मामला सामने आया है।
प्रार्थी की नौकरी नहीं लगाने पर जब उसने आरोपी विजेंद्र साहू निवासी शनि मंदिर के पास बलौदा बाजार से अपने रुपए वापस मांगा गया तो आरोपी द्वारा रुपए देने से इनकार करने के पश्चात प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्मन प्रसाद साहू  निवासी ग्राम मोहतरा थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि उनके गांव में निवासरत पोखराम विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने वर्ष 2017 में प्रार्थी को बताया कि वह बलौदाबाजार निवासी विजेंद्र साहू से परिचित है, जिसकी शासकीय विभाग में अच्छी पहचान है और वह किसी की भी नौकरी लगवा सकता है, पश्चात पोखराम ने प्रार्थी को विजेंद्र से मिलवाया।

इस दौरान विजेंद्र ने प्रार्थी को खाद विभाग में सुरक्षा प्रहरी के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए उससे अक्टूबर 2017 से जून 2018 तक 283300 किसने में ले लिया, यही नहीं आरोपी बिजेंद्र ने प्रार्थी के चाचा से भी 25000 ले लिया।
प्रार्थी की नौकरी नहीं लगने पर जब उसने रुपए वापस मांगा तो आरोपी उसे लगातार घुमाता रहा, जिससे परेशान पीडि़त ने थाना सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कराया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news