कोण्डागांव

कुएमारी मार्ग पर मिला 5 किलो का प्रेशर कुकर बम, किया निष्क्रिय
16-Feb-2022 9:49 PM
कुएमारी मार्ग पर मिला 5 किलो का प्रेशर कुकर बम, किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 16 फरवरी। सीआरपीएफ ‘जी’ 188 बटालियन के जवानों द्वारा इन दिनों केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त किया जा रहा है। इसी बीच बटराली से कुँएमारी जाने वाले मार्ग में सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्माणाधीन सडक़ में 5.5 किलो वजनी प्रेशर कुकर बम बरामद किया है। जिसे जी 188 कम्पनी के बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर ही सुरक्षार्थ नष्ट कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि कुंएमारी स्थित मनोरम जलप्रपात का नजारा देखने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। आवागमन सरल बनाने के लिए इस मार्ग में सडक़ का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इस मार्ग में लगभग 18 किलोमीटर तक मुरमीकरण भी कर दिया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ 188 बटालियन के जवानों एवं केशकाल पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सघन सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

सीआरपीएफ ‘जी’188 बटालियन के कम्पनी कमांडर राकेश कुमार रौशन ने बताया कि कुंएमारी मार्ग में इससे पहले भी आईईडी बरामद किया जा चुका है, साथ ही यहां नवीन सडक़ का निर्माणकार्य भी चल रहा है। इसके मद्देनजर कोंडागांव एसपी के निर्देशन पर आज सुबह केशकाल से सीआरपीएफ की टीम सर्चिंग पर निकली थी। ग्राम बावनिमारी से लगभग 3 किलोमीटर पहले बीडीएस की टीम को एक स्थान सन्देहास्पद लगा, जहां मशीनों से सर्च करने पर आईईडी होने की पुष्टि हुई। तत्पश्चात जिला बल एवं सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर उक्त स्थान की खुदाई करने पर लगभग 5.5 किलोग्राम वजनी प्रेशर कुकर आईईडी बम बरामद किया गया। उसे मौके पर ही सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए नष्ट कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news