कोण्डागांव

आवेदन 25 तक
16-Feb-2022 9:58 PM
आवेदन 25 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 फरवरी।
कार्यालय अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र चिखलपुटी में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत रोजगार मूलक और उज्जवल आजीविका संवर्धन व नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्स के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण में प्रवेश लेने के लिए 8वीं 10वीं 12वीं उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक और युवतियों को असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन न्यूनतम 10वीं, लाईट मोटर व्हीकल ड्राइवर लेवल 3 न्यूनतम 8वीं, सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर सिलाई प्रशिक्षण, न्यूनतम 8वीं, एल.ई.डी. लाइट रिपेयर तकनीशियन न्यूनतम 10वीं व इच्छुक आवेदक अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, चिखलपुटी कोण्डागांव से नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन 20 फरवरी तक जमा किया जाना था।

जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या एवं कोविड -19 नियमों को ध्यान में रखते हुए आवेदन तिथि में वृद्धि की गई है। इसके तहत अब अभ्यर्थी 25 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। जिसमें दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के पुरूष वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण केन्द्र में नि:शुल्क आवास की सुविधा दी जावेगी।

प्रशिक्षार्थियों को भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। कौशल प्रशिक्षण में प्रवेश लेने हेतु न्यूनतम आयु 14 से 45 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा जारी कौशल प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news