कोण्डागांव

बोरगांव एवं बांसकोट उपकेंद्रों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना
16-Feb-2022 10:01 PM
बोरगांव एवं बांसकोट उपकेंद्रों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 फरवरी।
संभाग अंतर्गत उपभोक्ता और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए शासन और प्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत 15 फरवरी को किसानों के द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को लोड शेडिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए 33, 11 के.व्ही बोरगांव उपकेंद्र और 33, 11 के.व्ही बांसकोट उपकेंद्र में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाकर उन्हें क्रियाशील कर दिया गया है।

 उपकेंद्रों में पूर्व से स्थापित एक-एक पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए थी। वहां अतिरिक्त एक-एक 3.15 एम.व्ही.ए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। विद्युत उपकेंद्र में 108 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगाया गया है।

इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता संचा, संधा संभाग कोण्डागांव आर.के.सोनी ने बताया कि दोनों उप केंद्रों में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाने से वितरण केंद्र फरसगांव वितरण केंद्र बडेराजपुर और विश्रामपुरी के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों एवं उपभोक्ताओं को लेकर वोल्टेज एवं ओवरलोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी।

सभी घरों और पंपो तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी। इस अवसर पर कार्यपालक निर्देशक एसआर ठाकुर, अधीक्षण अभियंता कांकेर सीएच मरकाम, सहायक अभियंता रोहित मंडावी, आरके तिग्गा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news