कोण्डागांव

महाविद्यालय शुरू नहीं होने पर अखिल भारतीय नौजवान सभा करेगा आंदोलन
16-Feb-2022 10:03 PM
महाविद्यालय शुरू नहीं होने पर अखिल भारतीय नौजवान सभा करेगा आंदोलन

कोण्डागांव, 16 फरवरी। जिले में एआईवायएफ यानि अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला के प्रदेश सह सचिव व जिला अध्यक्ष बिसम्बर मरकाम और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला सचिव जयप्रकाश नेताम ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस-भाजपा दोनों की सरकारों को वादाखिलाफी करने में महारथ हासिल है। जब भाजपा सत्ता में थी, तब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने माकड़ी में महाविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक महाविद्यालय का संचालन नहीं किया जा सका है। जबकि माकड़ी तहसील में महाविद्यालय नहीं होने की वजह से इस तहसील के विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोडऩा पड़ रहा है।

ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि 60-70 किलोमीटर की दूरी तय करना व कोण्डागांव में रहकर पढऩे का खर्च उठा पाने में गांव के गरीब बच्चे असमर्थ है। आदिवासी बाहुल्य माकड़ी तहसील के आदिवासी सहित अन्य छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए तहसील मुख्यालय में महाविद्यालय की स्थापना करना आवश्यक होने के बावजूद वर्तमान की कांग्रेस सरकार भी महाविद्यालय के संचालन में कतई रुचि नहीं ले रही है और वहीं वर्तमान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विश्रामपुरी में महाविद्यालय संचालन करने की घोषणा की है। एक वर्ष हो चुका है, लेकिन महाविद्यालय संचालित नहीं किया जा रहा है। उक्त दोनों उदाहरणों से साफ होता है कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के फेर में लोक लुभावने वादे व घोषणाएं तो कर देते हैं। लेकिन वादा व घोषणाएं कभी पूरी नहीं होती।

इस दौरान माकड़ी व विश्रामपुरी में आज तक महाविद्यालय का संचालन नहीं हो पाना दोनों ही सत्ताधारी पार्टी की नाकामी है। महाविद्यालय की मांग को लेकर एआईवायएफ व एआईएसएफ के द्वारा भी राज्यपाल व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा है, इसके बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महाविद्यालय का संचालन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में बड़ी मुश्किल हो रही है। जिससे माकड़ी व विश्रामपुरी तहसील के बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है।

जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार गरीब के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना ही नहीं चाहती, जबकि शिक्षा दिलाना सरकारों की अहम जिम्मेदारी होती है।
शिक्षा प्राप्त करना नागरिकों का मूलभूत अधिकार है। इस घोषणा के बाद भी आज तक माकड़ी व विश्रामपुरी तहसील के महाविद्यालय का संचालन नहीं किया जाना बता रहा है कि सरकार आम जनता को झूठा दिलासा मात्र दे रही है। कांग्रेस भाजपा की सरकारों के द्वारा इस तरह के झूठे घोषणा और वादाखिलाफी करने का अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला कोण्डागांव घोर निंदा करती है। कांग्रेस व भाजपा की सरकारें अपने घोषणा व वादों को पूरा नहीं करती है तो फिर अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला कोंडागांव द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news