राजनांदगांव

खाद की कालाबाजारी, 18 को नोटिस व 7 निलंबित
17-Feb-2022 3:31 PM
खाद की कालाबाजारी, 18 को नोटिस व 7 निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर राजस्व एवं कृषि अमले ने सख्त रूख अपनाते कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। जिले में अब तक 26 अनुज्ञप्तिधारियों के यहां कार्रवाई की चुकी है, जिसमें से 18 को अनुज्ञप्ति निलंबन हेतु नोटिस तथा 7 अनुज्ञप्तिधारियों का अनुज्ञप्ति निलंबन व कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध लगातार मिल रही शिकायत पर सख्ती दिखाते राजस्व एवं कृषि अमलों को कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार कृषि एवं राजस्व अमला द्वारा जिलेभर में लाइसेंसी दुकानदारों पर कार्रवाई करते प्रकरण तैयार किया जा रहा है। किसानों के मौखिक या लिखित शिकायत के आधार पर कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक एवं दल जाकर परिसरों का छानबीन कर रहे हैं एवं जहां भी विक्रय से संबंधित दस्तावेज प्राप्त नहीं हो रहे हैं या पीओएस मशीन में विक्रय का विवरण प्राप्त नहीं हो रहा है वहां कार्रवाई की जा रही है। जिले में अब तक 26 अनुज्ञप्तिधारियों के यहां कार्रवाई की चुकी है। जिसमें से 18 को अनुज्ञप्ति निलंबन हेतु नोटिस तथा 7 अनुज्ञप्तिधारियों का अनुज्ञप्ति निलंबन व कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। ग्राम पटेवा के जैन कृषि केन्द्र एवं राजनांदगांव शहर के महावीर कृषि केन्द्र में अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक जब्ती की कार्रवाई की गई।

जिले में पहुंची डीएपी एवं यूरिया की खेप
सहकारी समितियों में लगातार डीएपी एवं यूरिया खाद की किल्लत को देखते कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा डीएमओ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को तत्काल समितियों में खाद उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया था। जिसके बाद जिले में यूरिया के 470 मीट्रिक टन एवं डीएपी के 821 मीट्रिक टन खेप प्राप्त हुआ है। जिसका सहकारी समितियों में भंडारण जारी है।
समितियों में खाद भंडारण के बाद किसानों को आसानी से निर्धारित मूल्य पर खाद मिल पाएगा।

उप संचालक कृषि श्री धुर्वे ने बताया गया कि रबी में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग के मैदानी अधिकारियों को भी सतत निगरानी रखने व निर्धारित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए जिलेभर के 270 निजी दुकानों में मुख्यालयवार ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही प्रत्येक निजी दुकानों में सूचनापत्र चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें किसान अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने पर संबंधित क्षेत्रीय कृषि अधिकारी से शिकायत कर सकते हंै। विभाग द्वारा अपील की गई है। कृषक उर्वरक क्रय करते समय अपने अधिकारों का प्रयोग करें। कृषक निर्धारित दर पर ही उर्वरकों का क्रय करें, पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक खरीदें तथा पीओएस मशीन से ही क्रय की पर्ची प्राप्त करें। किसानों को उर्वरकों का वजन कराकर ही क्रय करना है। कृषि आदानों के स्टॉक की जानकारी लें। कृषि आदानों का क्रय का बिल प्राप्त करें तथा एक्सपायरी दवा क्रय से इंकार करना है। लादन लेने से इंकार करना है। अगर किसी विक्रेता के द्वारा इन बातों से इंकार किया जाता है तो स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या उर्वरक निरीक्षक से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news