राजनांदगांव

सम्मेलन में किसानों व सोसाइटी प्रबंधकों का सम्मान
17-Feb-2022 3:49 PM
सम्मेलन में किसानों व सोसाइटी प्रबंधकों का सम्मान

किसानों ने कांग्रेस सरकार का जताया आभार

अंबागढ़ चौकी, 17 फरवरी। ग्राम कौडूटोला में मंगलवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विधायक छन्नी साहू व पूर्व विधायक भोलाराम साहू एवं कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों ने कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक हुमन साहू, दुलार विश्वकर्मा, नूतन पाल, भरोसाराम परतेती, केशव मालेकर, बलीराम साहू सहित अन्य कृषकों तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा अंबागढ़ चौकी के प्रबंधक परसराम जुरेशिया एवं ब्लॉक के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अंबागढ़ चौकी, कौड़ीकसा, ढाढूटोला, आमाटोला, चिल्हाटी, विचारपुर, आतरगांव, छछानपाहरी के प्रबंधकों को शाल एवं गमछा भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में खुज्जी विधायक छन्नी साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू, एआईसीसी मेम्बर क्रांति बंजारे, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास वैष्णव, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री पंकज बांधव अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सम्मेलन में किसान कांग्रेस के प्रमुख देवनारायण नेताम, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू व गोपाल पाल ने आयोजन के उद्देश्य को सामने रखते क्षेत्र में किसानों की सुविधाओं के विकास के लिए मोंगरा बैराज केनाल के विस्तार तथा कौडूटोला में धान का उपार्जन केन्द्र शुरू करने की मांग की। साथ ही  क्षेत्र के किसानों ने भूपेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते मूलभूत समस्याओ के निराकरण की मांग रखी।

सम्मेलन में अतिथियों ने कहा कि छग की कांग्रे सरकार किसान, मजदूर व आम वर्ग की हितैषी है।  चुनाव से पहले किए गए सभी वायदों को कांग्रेस की सरकार ने पूर्ण किया है। उन्होंने भूपेश सरकार की योजनाओं को सामने रखते लोगों को इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले सौ दिनों में महंगाई कम करने, हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने, काला धन वापस लाने, हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख देने का वायदा किया था, वह आज तक पूर्ण नहीं हो पाया है। इसे लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर कड़े प्रहार किए।

सभा का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व आभार ज्ञापन बेनीप्रसाद साहू ने किया। इस अवसर पर रमेश त्रिपाठी, मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, चुम्मन साहू, कुमारी जुरेशिया, नरोत्तम देहारी, शेषवरी ध्रुवे, विद्या ताम्रकार, साधना सिंह, बसंत मंडावी, जसवंत साहू, उदय प्रकाश यादव, छोटेलाल कटेंगा, रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार धुर्वे, हरीदास अंबादे, चंद्रप्रकाष दखने, ललित मंडावी, रवि साहू, प्रमोद ठलाल, शंकर निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news