राजनांदगांव

भुजारी के जंगल में जवानों ने तोड़ा नक्सल स्मारक
17-Feb-2022 4:00 PM
भुजारी के जंगल में जवानों ने तोड़ा नक्सल स्मारक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी ।
छुईखदान क्षेत्र के भुजारी के घने जंगल में स्थित नक्सलियों के एक स्मारक को गश्ती दल ने तोड़ दिया। बुधवार को सर्चिंग पार्टी ने जंगल में बने स्मारक को घंटेभर में ध्वस्त कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र दुर्ग ओपी पाल, उप महानिरीक्षक आईटीबीपी ओपी यादव एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में बुधवार को उप निरीक्षक ओमकारधर दिवान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं छसबल कैमप कौरूवा की पार्टी सर्चिंग के लिए कौरूवा, भोथली भुजारी की ओर रवाना हुई थी कि सर्चिंग के दौरान भुजारी के बीच घने जंगल में नक्सलियों द्वारा सीमेंट एवं पत्थर से बनाए गए स्मारक को ध्वस्त किया गया। उपरोक्त अभियान में जिला पुलिस बल, डीआरजी, बीडीएस टीम र•ा एवं सीएएफ कैम्प कौरूवा के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
 

5 किलो का आईईडी बरामद
मिली जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग से पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को जानकारी मिली कि गातापार थाना अंतर्गत ग्राम भरतपुर बांध के पास नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर कुकर आईईडी लगाए गए हैं। उक्त सूचना की तस्दीक के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, उप निरीक्षक ओमकारघर दीवान एवं उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया थाना प्रभारी गातापार के नेतृत्व में डीआरजी टीम एवं जिला बीडीएस टीम को भरतपुर की ओर रवाना किया गया। सर्चिंग पार्टी द्वारा सर्चिंग करते भरतपुर में बताए गए स्थान को बीडीएस टीम द्वारा सर्चिंग किया गया, जहां 5 किलो का कुकर आईईडी बरामद किया गया, जिसे सुरक्षा एवं सावधानीपूर्वक निकाला गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news