बलौदा बाजार

16 सौ लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त
17-Feb-2022 4:02 PM
16 सौ लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 फरवरी।
जिले में आबकारी विभाग के उडऩदस्ता टीम द्वारा अवैध मदिरा के खिलाफ कार्रवाई में 1616.5 लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब एवं 38 हजार 400 किग्रा की महुआ लाहन की जब्ती की गई है। जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की जिला स्तरीय आबकारी उडऩदस्ता टीम द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम करने के लिए सघन तलाशी अभियान अंतर्गत सरसीवां क्षेत्र के ग्राम सलौनीकला, चिरचुआ, जैतपुर, रनकोट, शुक्लाभाठा में 6 अलग-अलग मामलों में 896.5 बल्क लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब जिसकी बाजार कीमत लगभग 89 हजार 650 रूपये व महुआ लाहन 15 हजार 200 किग्रा जब्त कर मौके पर लाहन का नष्टीकरण किया गया।

उसी तरह बिलाईगढ़ क्षेत्र के सबरिया डेरा मे 1 प्रकरण में 520 लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब जिसकी बाजार कीमत 52 हजार रुपए है जब्त किया गया। साथ ही 15 हजार किग्रा महुआ लाहन को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया।
इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में कसडोल क्षेत्र के भैसामुड़ा, घटमड़वा, राजादेवरी मे 4 प्रकरण में 200 लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब जिसकी बाजार कीमत 20 हजार रूपए जब्त किया गया।

साथ ही 8 हजार 200 किग्रा महुआ लाहन को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया। सरसीवां, बिलाईगढ़, कसडोल क्षेत्र महुआ शराब के निर्माण एवं विक्रय हेतु अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र में महुआ शराब से जनहानि की संभावना बनी रहती है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क,च), 34(2), 59(क) के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर 3 आरोपियों को जेल दाखिला कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजय पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक सुकांत पाण्डेय, जलेश सिंह, विपिन पाठक, आबकारी उपनिरीक्षक संभागीय उडऩदस्ता रायपुर धीरज नायक, मनराखन नेताम, चौकी प्रभारी बेलाडुला पुलिस उपनिरीक्षक भगवती कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक गोपाल राम साहू, नंद कुमार डहरिया,फागूराम टंडन, कुंजराम ध्रुव,आबकारी आरक्षक श्यामू साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे भी अवैध मदिरा परिवहन,धारण, चौर्यनयन के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news