बलौदा बाजार

न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र के विस्तार का विरोध
17-Feb-2022 4:41 PM
न्यू विस्टा सीमेंट संयंत्र के विस्तार का विरोध

विधायक को पुलिस ने पकड़ा, शाम को छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 फरवरी।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा न्यू विस्टा लिमिटेड के ग्रामीण रिसदा स्थित सीमेंट संयंत्र में क्षमता विस्तार के तहत प्रस्तावित लाईम स्टोन मांंईस के विस्तारीकरण कार्य के लिए पर्यावरण स्वीकृति के लिए ग्राम ढनढनी में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई को रद्द किए जाने की मांग करते हुए विधायक प्रमोद शर्मा व समर्थकों के अलावा भाजपा शिवसेना बहुजन समाज पार्टी के संबंध लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिसके चलते जनसुनवाई निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाई तथा जनसुनवाई स्थल पर लगाए गए पंडाल के भीतर तैयार मंच पर पर्यावरण मंडल रायपुर से हाय अधिकारी और वहां पहुंचे जिला के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार जन सुनवाई शुरू होने व इस पर अपना पक्ष रखे जाने आम जनता को बुलाने के बावजूद करीब 1 घंटे तक कोई भी पंडाल में प्रवेश नहीं करने से अधिकारी प्रतीक्षा करते बैठे रहे। इस दौरान जनसुनवाई स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पंडाल के बाहर जमीन पर बैठकर  विरोध जताते रहे।

जन सुनवाई को लेकर व्यक्त प्रतिक्रिया
विधायक प्रमोद शर्मा ने जनसुनवाई की प्रक्रिया को अवैधानिक ढंग से कराए जाने की बात कहते हुए यह भी कहा गया कि इस बारे में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को जानकारी भेजेंगे, वहीं कांग्रेश के जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर वाह जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि सीमेंट संयंत्रों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने व प्रस्तावित विस्तारीकरण से यदि कुकुरदी जलाशय को क्षति नहीं पहुंचाने का आश्वासन देती है तो हमें विस्तारीकरण से कोई विरोध नहीं है, लेकिन संयंत्र प्रबंधन के उक्त बातों से मुकर ने पर हमारे द्वारा विरोध किया जाएगा भाजपा के जिला अध्यक्ष शिवसेना के जिला अध्यक्ष व बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने जनसुनवाई का विरोध करने की वजह बताते हुए कहा कि संयंत्र द्वारा लगातार स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं है।

जनसुनवाई स्तर पर थी कड़ी सुरक्षा
इस जनसुनवाई के दौरान विरोध की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों जवानों के साथ ब्लैक कमांडो भी तैनाती की गई थी विधायक प्रमोद शर्मा व समर्थकों ने जन सुनवाई शुरू होने के करीब 1 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद किसी भी व्यक्ति के जनसुनवाई में शामिल नहीं होने पर नियम का हवाला देते हुए अधिकारियों से जन सुनवाई को स्थगित किए जाने की मांग की, जिससे नहीं मानने तथा अचानक कुछ लोगों के जनसुनवाई में भाग लेने पर मामला उग्र हो उठा तथा नारेबाजी के साथ बड़ी संख्या में लोगों के उन्हें रोकने में नाकाम रहने के साथ सुरक्षा घेरा तोडऩे का प्रयास शुरू हो गया। इस पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एकत्रित होकर अचानक लाठीचार्ज किए जाने से भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई, वहीं पुलिस द्वारा विधायक सहित उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बैठाकर करही बाजार पुलिस चौकी ले जाया गया। इसके पश्चात विरोध प्रदर्शन थमने के साथ कई लोगों द्वारा जनसुनवाई में भाग लेते हुए अपना पक्ष रखा तथा निर्धारित अवधि समाप्त होने के साथ ही जन सुनवाई की प्रक्रिया पूर्ण कर स्थापित की घोषणा की गई।

संयंत्र चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर अनंत महोबे का कहना है कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा संयंत्र में पर्यावरण संरक्षण नियमों का पालन होने व स्थानीय लोगों को रोजगार दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि विस्तारीकरण से और अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, वहीं सरकार की राजस्व आय भी बढ़ेगी संयंत्र में प्रदूषण रोकने के लिए उपकरण लगाए गए हैं, जिससे प्रदूषण मानक स्तर के भीतर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news