गरियाबंद

विधानसभा अध्यक्ष ने की महानदी की महाआरती
17-Feb-2022 6:16 PM
विधानसभा अध्यक्ष ने की महानदी की महाआरती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 17 फरवरी। राजिम के पवित्र त्रिवेणी संगम पर राजिम माघी पुन्नी मेला का आज शाम विधिवत शुभारंभ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वाणिज्यिक कर मंत्री कवासी लखमा, प्रदेश के प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेष शुक्ला, अभनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू आदि मौजूद थे।

मुख्यमंच पर शुभारंभ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की। पश्चात महानदी आरती में शामिल हुए। पण्डित संतोष शर्मा एवं स्थानीय ब्राम्हणो द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ महानदी मैईया की आरती की गई। आरती तट पर जैसे ही आरती शुरू हुई एक अलौकिक दृष्य संगम तट परिलक्षित हुआ। जिसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

मौके पर गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर जेआर चौरासिया, एसडीएम अविनाश भोई, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, नवापारा नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जिला कांग्रेस महामंत्री विकास तिवारी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पदमा दुबे, आरती संयोजक अशोक श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, प्रीति पाण्डे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं जिले के अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news