कोण्डागांव

नेशनल हाईवे पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस की सख्ती
17-Feb-2022 10:03 PM
नेशनल हाईवे पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस की सख्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 फरवरी।
नेशनल हाईवे 30 पर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास के तहत वाहन चालकों की लगातार चेकिंग की जा रही है। व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एक कार सीजी 19 सी 1043 का चालक महेन्द्र नाईक (35) वर्ष निवासी सोनाबाल के रहने वाले है।

दूसरा मो.सा. सीजी 4 एएच 2190 का चालक लव कुमार (21) वर्ष निवासी देवपुर धमतरी छत्तीसगढ़ के दोनो वाहन चालक को वाहन चेकिंग के दौरान शराब सेवन करके बिना लायसेंस के वाहन चला रहे थे। जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर इस्तगाशा तैयार कर दोनों वाहन चालको के खिलाफ यातायात पुलिस ने की कार्यवाई इस दौरान दोनों वाहन चालको को न्यायालय पेश किया गया और न्यायालय द्वारा उक्त दोनो वाहन चालको से  15 हजार 15 हजार रूपए के अर्थदण्ड से चालक को दण्डित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news