कोण्डागांव

केसर पाल, तुरपुरा पंचायत के पल्ली भाटा में लाखों विकास कार्यों का भूमिपूजन
17-Feb-2022 10:10 PM
केसर पाल, तुरपुरा पंचायत के पल्ली भाटा में लाखों विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 फरवरी।
हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने ग्राम पंचायत तुरपुरा के आश्रित गांव पल्ली पट्टी और लाखों का विकास कार्य का किया भुमि पूजन इसके साथ ही केशरपाल में महिला स्व सहायता समूह के कारीगरों के लिए वर्क शेड लागत 5 लाख और तुरपुरा में सांस्कृतिक भवन लागत 5 लाख का भूमिपूजन किया विधायक ने बताया कि केशरपाल कलस्टर में 437 महिला समूह है। और समूह की महिलाओं ने मुझे कलेक्टर भवन की मांग की थी। जिसे उनकी समस्या को देखते हुए तत्काल भवन देने का घोषणा किया जिसे 17 फरवरी को भूमिपूजन किया।

इस दौरान केसर पाल कलेक्टर की दीदी ने बताया कि हमारे पूरे कलेक्टर की महिलाओं की तरफ से पहले विधायक को धन्यवाद देती हूं की हमारी मांग पूरा हुआ और आगे भी इसी तरह जो भी जरूरत हो उसे हम विधायक को अवगत कराएंगे इस दौरान सरपंच जयमनी कश्यप, उपसरपंच सुदर्शन ठाकुर, सचिव  विघ्नेश्वर शार्दूल, अजब सिंह ठाकुर, अरुण ठाकुर, मोहन ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस अचल बाजपाई, जनपद सदस्य सावित्री कश्यप, सरपंच रामदेव, रघुनाथ यादव, लछिन, शिवनाथ बघेल, अन्य ग्रामीण व सहायता समूह महिला मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news