कोण्डागांव

मिलर्स ट्रांसपोटर्स एवं समिति प्रभारियों की ली संयुक्त बैठक
17-Feb-2022 10:13 PM
मिलर्स ट्रांसपोटर्स एवं समिति प्रभारियों की ली संयुक्त बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 फरवरी।
जिला कार्यालय सभा कक्ष में पुष्पेन्द्र कुमार मीणा जिले में धान के उठाव एवं उनकी मिलिंग में आ रही परेशानियों को हल करने व धान का उठाव जल्द जल्द पूर्ण करने के उद्देश्य से धान मिलों के संचालको, ट्रांसपोटर्स संघ के सदस्यों और समिति प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी के पूर्ण होने के बाद समितियों में रखे धान के उठाव मिलर्स से चर्चा की। जिसमें मिलर्स द्वारा कुछ समितियों में शेष बचे धान के अमानक हो जाने के संबंध में जानकारी दी।

कलेक्टर द्वारा समिति प्रभारियों से चर्चा करते हुए धान के अमानक हो जाने पर नारजगी जाहीर करते हुए इस विषय पर सभी समिति प्रभारियों को गंभीरता से कार्य करने व धान की रक्षा हेतु सभी संभव उपय करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान कलेक्टर ने जांच में अमानक पाए गए। धान से संबंधित बड़ेराजपुर, बोरगांव, सिंघनपुर, खालेमुरवेंड और केशकाल समितियों के प्रभारियों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही अमानक धान की भरपाई एक सप्ताह के भीतर करने से संबंधित समिति प्रभारियों से करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मिलों के द्वारा भी कम चावल जमा कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिदिन निर्धारित कोटे के अनुसार धान के उठाव तथा चावल जमा कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी एसडीएमों को धान के अमानक होने की सूचना मिलर्स द्वारा किए जाने पर दो घण्टे के भीतर खाद्य विभाग के साथ समितियों की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिले में पंजीकृत 34753 किसानों के द्वारा कुल 153345 मे टन धान की खरीदी की गयी है।

जिसमें अब तक कुल 80137 मे टन धान का उठाव समितियों द्वारा किया जा चुका है। जो कि कुल धान का 52 प्रतिशत है। इस दौरान शेष धान का उठाव 15 मार्च तक पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ने धान खरीदी नोडल पवन कुमार प्रेमी,  डीडी मण्डावी, गौतम चंद पाटिल, सीके ठाकुर, केएल उईके, दिनेश्वर प्रसाद,  रविकांत नेताम सहित खाद्य विभाग आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news