राजनांदगांव

सालभर से खाली पड़ा पंच का पद
18-Feb-2022 12:33 PM
सालभर से खाली पड़ा पंच का पद

गंडई के बरबसपुर पंचायत का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 18 फरवरी।
गंडई क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरबसपुर के एक वार्ड में पंच का पद सालभर से रिक्त है। खाली पड़े पद पर चुनाव नहीं होने से पंचायती कामकाज पर असर पड़ रहा है। पंचायत के वार्ड क्र. 3 में दोबारा चुनाव नहीं होने से वार्ड के लोग अपना प्रतिनिधि का चुनाव नहीं कर पाए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में उमेश धनकर ने पंचायत के उक्त वार्ड से पंच का चुनाव जीता था। निजी कारणों से उमेश ने पंचायत सचिव लोकेश जंघेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। त्यागपत्र देने के बाद दोबारा चुनाव कराए जाने का प्रावधान है, लेकिन आज पर्यन्त पंच का पद खाली पड़ा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत अधिनियम के तहत एक निश्चित समय तक खाली पद के लिए चुनाव कराए जाने का प्रावधान है, लेकिन सालभर उक्त पद के लिए चुनाव नहीं कराया गया है।  इस संबंध में जनपद पंचायत छुईखदान सीईओ प्रकाशचंद तारम ने कहा कि इसकी जानकारी अब तक मेरे पास नहीं आया है। जल्द ही इसकी जांच करवाकर दोषियों पर उचित कार्रवाई किया जाएगा।  इधर पंचायत सचिव लोकेश जंघेल ने कहा कि मुझे जैसे ही पंच का इस्तीफा मिला, मैं पंचायत प्रस्ताव के साथ छुईखदान जनपद कार्यालय के आवक-जावक में जमा कर दिया हूं। साथ ही पंचायत इंस्पेक्टर को भी इस मामले को लेकर मौखिक जानकारी दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news