राजनांदगांव

मनचलों के झुंड ने मेडिकल छात्र पर किया जानलेवा हमला, एसपी से मिले छात्र
18-Feb-2022 1:03 PM
मनचलों के झुंड ने मेडिकल छात्र पर किया जानलेवा हमला, एसपी से मिले छात्र

सिर पर 7 टांके, बचाव में उतरी छात्रा से भी हाथापाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्र और छात्रा पर मनचलों के एक झुंड ने हमला कर दिया। हमले में मेडिकल छात्र मनदीप मीणा का सिर बुरी तरह से फट गया। वहीं छात्र के साथ हो रही मारपीट में बचाव के लिए सामने आई छात्रा गरिमा सिंह से भी हाथापाई की गई।

इस घटना में छात्र के सिर पर 7 टांके लगे हैं। लहुलुहान हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में ही उपचारार्थ दाखिल कराया गया है। बुधवार देर शाम को पीडि़त छात्र मनदीप और छात्रा गरिमा सिंह टहल रहे थे, इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने किसी बात को लेकर विवाद शुरू किया और छात्र के सिर पर लोहे के राड़ से हमला बोल दिया। घायल हालत में छात्र को दूसरे छात्रों ने अस्पताल में दाखिल कराया।

उधर शुक्रवार को मेडिकल छात्रों के एक दल ने एसपी संतोष सिंह के समक्ष पूरे मामले की जानकारी लेकर मुलाकात की। एसपी से छात्रों ने शिकायत के लहजे में बताया कि लालबाग पुलिस इस मामले में बेहद सुस्त है। लिहाजा मेडिकल कॉलेज के बाहर और रास्ते में मनचलों और आदतन बदमाशों का शाम ढलते ही कब्जा हो जाता है। टहलने और सामान्य आवाजाही के दौरान ऐसे बदमाश अक्सर छात्र-छात्राओं को निशाना बनाते हैं। पूर्व में भी इस तरह की वारदातें हुई है, लेकिन यह पहला अवसर है, जब किसी छात्र पर प्राणघातक हमला किया गया है। एसपी से चर्चा के बाद पीडि़त छात्रों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सभी आंदोलन करने बाध्य होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news