राजनांदगांव

कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू
18-Feb-2022 2:59 PM
कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू

बूथ व सेक्टर प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 18 फरवरी।
ब्लॉक में कांग्रेस पार्टी का मेनुअल सदस्यता अभियान के बाद डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। अभियान के तहत हर मतदान केन्द्र में पार्टी ने सौ-सौ नए सदस्य जोडऩे का लक्ष्य रखा है। इधर पहली बार चलाए जा रहे डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में उत्साह है।

डिजिटल सदस्यता अभियान के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास वैष्णव ने मंगलवार को ब्लॉक के जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी सहित कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। कौडूटोला में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में खुज्जी विधायक छन्नी साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य क्रांति  बंजारे व जिला कांग्रेस के महामंत्री पंकज बांधव शामिल हुए।

प्रभारी सुरेन्द्र दास ने डिजिटल एप की जानकारी देते सबसे पहले जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारियों व पार्टी पदाधिकारियों को डिजिटल सदस्य बनाया। तत्पश्चात इस एप के माध्यम से नए सदस्य बनाने की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी के अीिायान व उद्देश्य की जानकारी देते हर मतदान केंद्र में अधिक से अधिक नए सदस्य बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने हर पोलिंग बूथ में कम से कम सौ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया।  कार्यशाला का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व आभार ज्ञापन ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी ने किया।
 इस अवसर पर चुम्मन साहू, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, गोपालपाल, देवनारायण नेताम, रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, चन्द्रप्रकाश दखने, जशवंत साहू, उदयप्रकाश यादव, बसंत मंडावी, कुमारी जुरेशिया, नरोत्तम देहारी, विद्या ताम्रकार, साधना सिंह, शेषवरी ध्रुर्वे, छोटेलाल कटेंगा, ललित मंडावी, हरीदास अंबादे, मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, प्रमोद ठलाल, रवि साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news