राजनांदगांव

अभाविप ने किया तमिलनाडु के सीएम का पुतला दहन
18-Feb-2022 3:19 PM
अभाविप ने किया तमिलनाडु के सीएम का पुतला दहन

कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
अभाविप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिग्विजय कॉलेज के सामने राष्ट्रीय महामंत्री एवं अन्य गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की रिहाई के साथ लावण्या आत्महत्या मामले में न्याय की मांग करते तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया।
अभाविप के प्रदेश सहमंत्री चन्टू सोनकर ने कहा कि तमिलनाडु सरकार का लावण्या मामले में व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करना तथा उन्हें गलत मुकदमे में फंसाना, तमिलनाडु सरकार की नीयत को दर्शाता है। अभाविप के कार्यकर्ता इन दमनकारी नीतियों से घबराने वाले नहीं हैं।  

अभाविप की डोंगरगढ़ इकाई नगर मंत्री निधि कौशल ने कहा कि लावण्या के न्याय की आवाज देश के कोने-कोने से निकलकर आ रही है। देशभर के शिक्षण संस्थानों में छात्र लावण्या के न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह लड़ाई एक छात्रा की न होकर देशभर के सभी छात्र-छात्राओं की है, जो मतांतरण के लिए प्रताडऩा को झेलते हैं।

उक्त प्रदर्शन में दिग्विजय मिश्रा, नवनीत अहीर, षनुध मिश्रा, सौरभ राजपूत, नूतन साहू, निकिता श्रीरंगे,  जया साहू, सौरभ रात्रे, हरीश साहू, प्रदीप झा, देवा यादव, नंदकुमार रजक, जीत प्रजापति,  यश साहू, विशु साहू, गुणवंत सिंह ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news