गरियाबंद

बिलासपुर की 10 वर्षीय दुर्गेश्वरी रस्सी पर चलकर दिखाती है करतब
18-Feb-2022 4:26 PM
बिलासपुर की 10 वर्षीय दुर्गेश्वरी रस्सी पर चलकर दिखाती है करतब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 फरवरी । 
संगम के मध्य में स्थित श्रीकुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के बाजू में बिलासपुर से पहुॅचे नट कलाकार अपने करतब से मेला देखने आये लागों का मनोरंजन कर रहे है। कक्षा सातवीं में पढ़ाई कर रही बारह वर्षीय दुर्गेष्वरी गोंड़ बांस के डंडे के सहारे खींचे हुए रस्सी के सहारे चलकर हैरत में डाल देती है, तो कभी सिर पर पानी पीने वाले लोटा को रखकर तथा हाथ में एक बड़ा सा लम्बा लकड़ी लेकर बैलेंस बनाते हुए बिना डर के कदमताल करते हुए आगे बढ़ती है।

इस दृष्य ने उपस्थित सैकड़ो लोगों को रोमांचित कर दिया। सायकिल के रिंग पर भी रस्सी के में बेधडक़ चलते हुए किसी जादूगरी से कम नहीं दिख रही थी। ऐसे ही अनेक करतब दिखाये। साथ में पहुंचे इनकी मां ने बताया कि कोरोना काल के कारण स्कूल बंद है। हमने राजिम मेला का विशेष नाम सुनाकर यहां आ गये। सचमुच में प्रदेश सरकार ने अच्छी व्यस्था श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की है। बच्ची की करतब देखने के बाद लोगों ने इन्हें रूपये पैसे भी भेंट किये।    

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news