कोण्डागांव

समय का सदुपयोग करें विद्यार्थी-मरकाम
18-Feb-2022 9:57 PM
समय का सदुपयोग करें विद्यार्थी-मरकाम

 

दहिकोंगा स्कूल में पुस्तकालय-सांस्कृतिक कक्ष का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 फरवरी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा के नवनिर्मित भवन के प्रथम तल पर बने प्रयोगशाला, पुस्तकालय व सांस्कृतिक कक्ष का लोकार्पण एवं अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन पीसीसी चीफ एवं विधायक मोहन मरकाम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहन मरकाम के साथ देवचंद मातलाम जिपं अध्यक्ष, झुमुक लाल दीवान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, शिवलाल मंडावी जनपद अध्यक्ष, मनोज सेठिया उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, उमा नाग सदस्य जनपद पंचायत, सनाया नेताम सरपंच, संतोष नाग उपसरपंच दहिकोंगा, प्रेमजीत ठाकुर उपाध्यक्ष लेम्प्स दहिकोंगा के साथ-साथ क्षेत्र के पंच-सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

 प्राचार्य  टी.पी. जोशी ने स्वागत प्रतिवेदन उद्बोधन में बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा 1980 से संचालित है इस संस्था में कला, विज्ञान, गणित, कामर्स के साथ-साथ कृषि संकाय संचालित है। विद्यालय में 522 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसी वर्ष अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया गया, जिसमें विज्ञान संकाय के छात्र छात्राएं वैज्ञानिक अनुसंधान खोज के कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवचंद मातलाम ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर परिश्रम करने और लक्ष्य तक पहुंचने का आशीर्वाद प्रदान किया। पीसीसी चीफ  मरकाम ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में समय के सदुपयोग करने पर बल दिया, उन्होंने  बताया कि हमें जीवन में समय को विशेष महत्व देना चाहिए और कभी भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए हार नहीं मानना चाहिए । असफलता ही सफलता की कुंजी है के सिद्धांत पर उन्होंने अपने जीवन से जुड़े शिक्षाकर्मी 2 से 1 तक, एलआईसी अभिकर्ता अधिकारी तक, विधानसभा चुनाव में हार से जीत तक, पुन: जीत और आज प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व निर्वहन तक के सफर को बच्चों के साथ शेयर किया।

उन्होंने मंझीपारा सामुदायिक भवन के लिए 7.0 लाख एवं मिचीपारा में सांस्कृतिक कक्ष के लिए 4.0 लाख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं  के मांग पर माइक सेट के लिए 10,000 का अनुदान प्रदान किया।

सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को नकद ईनाम राशि प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजीव दुबे, सदस्य रमेश सिन्हा, प्राचार्य टी.पी.जोशी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शंकर लाल मंडावी, बीआरसी रामलाल नेताम बनियागांव प्राचार्य परमजीत सिंह संघे, ईश्वर दयाल साहू, कमलेश बारले, कमलेश्वर कुमेटी, दशरथ ध्रुव, योगेश्वर सिन्हा, हेमलाल देशमुख, ऋषिदेव सिंह, देशवती कश्यप, ज्योति देवांगन, रश्मिगिरी गोस्वामी, ऋतु वर्मा, भारती शर्मा, रूमेश्वरी सिन्हा, सीमा साहू, किरण वर्मा, ओमप्रकाश सेठिया, गीता नेताम, शिवलाल मरकाम संकुल समन्वयक सहित क्षेत्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news