गरियाबंद

प्रदेश सरकार ने माघी पुन्नी मेला के मूलस्वरुप को किया पुनर्जीवित - राजस्व मंत्री
19-Feb-2022 2:57 PM
प्रदेश सरकार ने माघी पुन्नी मेला के मूलस्वरुप को किया पुनर्जीवित - राजस्व मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 19 फरवरी।
राजिम माघी पुन्नी मेला के तीसरे दिन राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग एवं गृह विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुर्नवास वाणिज्य कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि यहॉं के लोग बड़े सौभाग्यशाली है जहॉं राजीवलोचन का धाम है, प्रदेश सरकार ने माघी पुन्नी मेला के मूलस्वरुप को पुनर्जीवित किया है।

मेले में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारियॉं सरकारी स्टाल लगाकर दी जा रही है। यह सरकार सभी जाति एवं धर्म को साथ में लेकर सुविधायें प्रदान कर रही है। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने राजिम माघी पुन्नी मेला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान सरकार राज्य की संस्कृति और गरिमा के अनुरुप मेला का आयोजन कर रही है। लोगों को नागरिक सुविधाएॅं देने के साथ ही विकास कार्य किये जा रहे है। उन्होंने मंच पर राजस्व विभाग के हितग्राहियों को चेक वितरण भी किया। मंत्री श्री अग्रवाल ने भगवान श्री राजीव लोचन का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि त्रिवेणी संगम में तीन जिलों का संगम होता है। यह मेला भगवान श्रीराजीव लोचन की जयंती से प्रारंभ होकर भगवान शिव की जयंती तक 15 दिनों तक चलता है। छत्तीसगढ़ धर्म, आस्था एवं संस्कृति का केन्द्र है। मेले की गरिमा, संस्कृति को इस सरकार ने बरकरार रखा है। जनता के साथ जुड़ कर नागरिकों की सुविधाएॅं देने की जिम्मेदारी देने का कार्य बखूबी निभा रही है।

नवापारा पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने मेले के बेहतर आयोजन को लेकर सुझाव दिया कि इसमें तीन जिलों का संगम होता है इसलिए तीनों जिलों के हितग्राहियों एवं कलाकरों को साथ लेकर बेहतर आयोजन को मूर्तरुप दिया जा सकता हैं।

इस अवसर पर हितग्राहियों को मंच से ही सहायता राशि एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया। राजस्व विभाग द्वारा नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्यों को शासकीय सेवा हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा कोरोना से मृत्यु हुए परिवारों के 11 हितग्राहियों को 5 लाख पचास हजार रुपये सहायता राशि का वितरण किया गया, साथ ही प्राकृतिक आपदा 6-4 एवं सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर 6 हितग्राहियों को 24 लाख रुपये का चेक वितरण, कमार भुजियां के 3 हितग्राही सहित 9 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरण, 5 हितग्राहियों को 2 हजार 484 हेक्टेयर भूमि का सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र एवं 9 हितग्राहियों को भू अर्जन की 47 लाख 94 हजार रुपये राशि का वितरण गया
इसके पूर्व पुलिस विभाग द्वारा लोक सेवा केन्द्र की सेवाओं की जानकारी एवं ड्रायविंग लायसेंस की जानकारी, गुड टच एवं बेड टच की जानकारी, महिला अधिकार एवं अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी,  ट्रेफिक नियम व क्वीज प्रतियोगिता, साईबर सुरक्षा एवं क्राईम के संबंध में प्रभावी तरीके से एवं लाइव डेमों के माध्यम से जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित एवं राजगीत अरपा पैरी की धार गीत से किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गॉंधी, रोक्तिमा यादव, भावसिंह साहू, विकास तिवारी, जीत सिंग, राजा चॉवला, रामा यादव, सौरभ शर्मा, संध्याराव भाण्डुलकर, रामरतन निषाद, चन्द्रहास साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं पुलिस अमला आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news