गरियाबंद

युवा देश के निर्माता - मनमोहन
19-Feb-2022 3:25 PM
युवा देश के निर्माता - मनमोहन

पुरस्कार वितरण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 फरवरी।
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में युवा सप्ताह के अन्तर्गत महाविद्यालय स्तर का आनलाईन द्वारा एचआईवी संक्रमण से बचाव तथा युवाओ का एड्स जागरूकता मे योगदान विषय अन्तर्गत भाषण, निबध, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विजयी प्रतिभागियों का शुक्रवार को पुरूस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रोत्पला शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, अध्यक्षता डॉ. पीबी हरिहरनो, विशेष अतिथि प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी व उपप्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक उपस्थित थे।
 इस अवसर पर मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इस युग की देन है, जो समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव नि:स्वार्थ भाव से तत्पर रहते हैै। युवा देश के निर्माता है, राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं में स्कूलों व महाविद्यालयों में नेतृत्व क्षमता का प्रशिक्षण देते है। डॉ. हरिहरनों ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जब-जब देश सेवा, समाज सेवा की बात होती है तब तब एनसीसी व एनएसएस के स्वयं सेवकों को हमेशा याद किया जाता है। इनके द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यो को नहीं भुलाया जा सकता। डॉ. शोभा गावरी ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरूषों की तुलना में से महिलाएं आगे है। समय आने पर अपने परिवारों को नजर अंदाज करते हुए सेवा के क्षेत्र में आगे आ रही है।

इतिहास गवाह है रानी लक्ष्मीबाई, मदर ट्रेरेसा, सुभद्रा कुमारी चौहान जैसे अनेक उदाहरण है। एड्स जागरूकता व युवा दिवस पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर 35 विजेताओं को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. सीएल साहू, डॉ. श्यामा शंाडिल्य, डॉ. पूनम सिंग, डॉ. प्रेरणा सोनी, प्रो. लेखराम साहू, प्रो. नैना पहाडिय़ा, प्रो. लोमश साहू, प्रो. जे.एल. गायकवाड, प्रो. बबलू यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. लेखराम साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news