गरियाबंद

मेला में लगा राजस्व समाधान एवं गृह विभाग का शिविर, महिला हिंसा निवारण के बारे में दिया लाईव डेमो
19-Feb-2022 4:13 PM
मेला में लगा राजस्व समाधान एवं गृह विभाग का शिविर, महिला हिंसा निवारण के बारे में दिया लाईव डेमो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 19 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्य मंच के समीप बने डोम में जिला परिवहन कार्यालय जिला गरियाबंद, लोक सेवा केन्द्र एवं महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया।

जिसमें थाना प्रभारी वेदमती दरियो ने महिला हिंसा निवारण के बारे में महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि महिला हिंसा निवारण कार्यालय गरियाबंद में स्थित है। अभिव्यक्ति ऐप, मुस्कान ऐप, गर्जना और उड़ान ऐप्स के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है। वर्तमान परिवेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्हें जागरूक होना और बचाव के विभिन्न तरीके जानना जरूरी है। टीआई दरियो ने लाईव डेमो के माध्यम से बताया गया कि अकेले सुनसान राह में चलते हुए अगर कोई शरारतीतत्व छेडख़ानी करें तो डरने के बजाये पूरे आत्मविश्वास के साथ उसका मुकाबला करें एवं तत्काल शिकायत करें।

 अपराधी के नाजुक अंगों जैसे आंख, नाक, कान पर वार करके हम बचाव कर सकते है। यदि कोई आपके पीछे से हाथ को पकड़े तो झुककर उसके हाथ को मोड़ दे जिससे उसकी पकड़ छुट जायेगी।

आप किसी से लिफ्ट मांगकर मोटर गाड़ी में जा रहे है और आपके मना करने पर भी वह गलत नियत से गाड़ी नहीं रोकता है तो चुन्नी, स्कार्फ या आंचल को उसके गर्दन में फंसाना, जिससे उसे दुर्घटना का डर हो जायेगा और वह अपने मंसुबे में कामयाब नहीं हो पायेगा। आपके पास सुरक्षा के कोई वस्तु नहीं है, तो हथियार के रूप में चुड़ी, हेयरपिन का इस्तेमाल कर सकते हैं, अपने बचाव के लिए आप ये हथकंडा अपना सकते है।़

अभिभावक अपनी छोटी बच्ची को स्कूल भेजते है तो उसे जागरूक बनाये और गुड टच बेड टच के बारे में बताए। किसी भी बच्चियों के साथ दुर्वव्यहार होने पर 1098 डॉयल कर पुलिस की सहायता ले सकते है।

गलत बातों का विरोध करें, उसे जवाब दें। साइबर फ्राड की जानकारी देते हुए लोगों को सतर्क किया गया कि फर्जी कॉल पर ध्यान न दें, अपना बैंक डिटेल, आधार नंबर, ओटीपी नंबर किसी के साथ शेयर न करें। रूपये का लालच देकर सीधे-साधे लोगों को कुछ कंपनी अपने झांसे में फंसाकर खूब सारा पैसा ऐंठ लेते है इससे हमें बचना चाहिए।

जिला परिवहन कार्यालय गरियाबंद द्वारा लगाये गये शिविर में यातायात के नियमों के बारे में बताया गया। जिला परिवहन अधिकारी मृत्युंजय पटेल ने जानकारी दिया कि इस शिविर का आयोजन प्रात: 10 से 5 बजे तक किया गया है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग लर्निंग लाईसेंस बनवाने आ पहुंचे थे, इसके लिए लगभग 300 लोग लर्ऩिंग लाईसेंस के लिए आवेदन किये है। इसी डोम में लोक सेवा केन्द्र गरियाबंद के शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें मेलार्थी अपना आधार नंबर अपडेट करा रहे थे। शिविरों में बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news