गरियाबंद

मुख्य मंच पर महोत्सव मंच की आधुनिक सुंदरता को देख दर्शक हो रहे मंत्रमुग्ध
19-Feb-2022 4:21 PM
मुख्य मंच पर महोत्सव मंच की आधुनिक सुंदरता को देख दर्शक हो रहे मंत्रमुग्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 19 फरवरी। राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्यमंच को इस वर्ष विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसकी भव्य सुंदरता देखते ही बनती है। मंच सज्जा करते प्रभारी विभाग के कर्मचारियों से चर्चा करने पर बताया कि मुख्य सांस्कृतिक मंच को कलाकारों के कार्यक्रम के अनुरूप इसमें एल.ई.डी. लगाया गया है और मंच को गोल्डन फ्रेम से मंदिर का आकार दिया गया है। जिसमें एलईडी के ऊपर भगवान शिव पार्वती, श्री राजीव लोचन और गंगा मैया के छायाचित्र को फ्रेम अंदर स्थापित कर लाईटों से सुसज्जित किया गया है तथा स्वागत द्वार में बाँस से बनी जालीदार चटाई के बीचों बीच टोकरी में गेंदा फूल से बना स्वास्तिक बहुत ही आकर्षक दिखाई दे रहा है।

 मंच के दायीं ओर भगवान श्री राजीव लोचन की प्रतिमा को भी गोल्डन फ्रेम के मंदिर में विराजीत किया गया है। मंच को विभिन्न प्रकार के रंगीन लाईटों से भी सजाया गया है। मंच के आऊटर को भी गेंदा फूल के झालरों से सजाया गया है तथा मंच के सामने भाग में छोटे-छोटे गमलों से सजे पौधे बहुत ही सुन्दर दिखाई दे रहे है और नीचें लगे रंग-बिरंगे मुलायम कॉरपेट मंच की शोभा बढ़ा रहे है।

मंच पर लगे एलईडी में कार्यक्रमों प्रदर्शित किया जा रहा है, जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे मेलार्थियों को स्पष्ट रूप से मंच पर होने वाले कार्यक्रम दिखाई पड़ते है। मंच के दायीं ओर भी प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर फोकस किया जा रहा है, रंग-बिरंगे डिस्को लाईट लोगों का मनमोह रहा है। जिससे वे कार्यक्रमों को देखकर उनका भरपूर आनंद उठा रहे है।

इस बार दर्शकदीर्घा को भी अलग-अलग ब्लाकों में बाँटा गया है। जिससे दर्शकों को कार्यक्रमों का आनंद उठाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। किसी भी कलाकार के लिए सबसे प्रमुख आधार सांस्कृतिक मंच होता है, जिसकी साज सज्जा, सुन्दरता और बनावट कलाकारों के उत्साह को दुगुना करती है और उन्हें अपने कला को अच्छे ढंग से प्रदर्शित करने में सहयोग प्रदान करती है और जनमानस को अपनी ओर सहज ही आकर्षित कर लेती है।

कार्य इस बार माघी पुन्नी मेला में बहुत ही विचार मंथन के बाद कुछ अलग करने की सोंचे और मुख्य सांस्कृतिक मंच के साथ ही स्थानीय सांस्कृतिक मंच को शानदार सजावट किया गया है। जिसकी प्रशंसा दर्शक और कार्यक्रम देने आये छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार कर रहे है। रात्रि के समय सबसे अधिक भीड़ महोत्सव स्थल में होती है। लोगों का कहना है की इस बार मंच बहुत ही शानदार बना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news