राजनांदगांव

लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
20-Feb-2022 3:04 PM
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी ।
अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने डोंगरगढ़ भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डोंगरगढ़ गिरीश कुमार रामटेके के न्यायालय में लंबित अपील एवं अन्य धारा 145, धारा 133, भू-अर्जन, वृक्ष कटाई तथा अन्य राजस्व प्रकरणों का स्टेटमेंट से मिलान करते हुए रीडर से मदवार लंबित प्रकरणों को निकलवा कर उनका भौतिक सत्यापन किया।

भौतिक सत्यापन के दौरान कुछ प्रकरण लंबे समय से निराकरण नहीं हुए हैं, जिसमें लगातार पेशी नियत की जा रही है। ऐसे प्रकरणों का निराकरण पीठासीन अधिकारी द्वारा नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

तहसीलदार न्यायालय के लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं अन्य मदों के लंबित प्रकरणों का भी रीडर से प्रकरणों को आलमारी से निकलवा कर उसके स्टेटमेंट से मिलान किया गया एवं भौतिक सत्यापन किया गया। अतिक्रमण, बंटवारा, अ-70 के कुछ प्रकरण जो समय सीमा के भीतर निराकरण नहीं हुए हैं, उसे अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

श्री मारकण्डेय ने भ्रमण के दौरान डोंगरगढ़ में निर्माणाधीन नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी स्थल निरीक्षण किया। ठेकेदार को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम स्कूल के लिए हायर सेकेण्ड्री स्कूल डोंगरगढ़ का रिनोवेशन का कार्य का निरीक्षण किया। ठेकेदार ने बताया कि 30 कमरों का रिनोवेशन कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर हैण्डओवर कर दिया जाएगा। शेष 20 कमरे के रेनोवेशन कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया।

एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश कुमार रामटेके ने बताया कि लायब्रेरी के लिए पुस्तकें, खेल सामग्री, लैब की सामग्री के लिए आर्डर कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री रामटेके, बीएमओ श्रीमती एक्का, बीपीएम डोंगरगढ़ एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news