राजनांदगांव

शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने केंद्र सरकार कर रही है निरंतर कार्य -गीता
20-Feb-2022 3:05 PM
शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने केंद्र सरकार कर रही है निरंतर कार्य -गीता

पानी टंकी निर्माण का जिपं अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
छुरिया ब्लाक के बोईरडीह के आश्रित ग्राम तेंदुटोला में पानी टँकी निर्माण का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने पूजा-अर्चना कर पानी टँकी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
अध्यक्ष गीता ने बताया कि केंद सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना हैं, जिसमें नल से घर-घर पानी पहुंचाने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है। केंद्र सरकार घर-घर स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है।
अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार  पिछले दो साल में करोड़ों परिवारों को नल से जल उपलब्ध करा चुकी है। योजना निरंतर प्रगति पर जारी है। इसके लिए केंद सरकार ने बजट में इस वर्ष 3  करोड़ 80 लाख परिवारों को शुद्ध  पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है, इसके लिए केंद्र सरकार ने 60 हजार करोड़ की राशि जारी की है।

 उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके लिए अध्यक्ष गीता साहू ने केंद्र सरकार का आभार जताया।
विधायक छन्नी साहू, जिला पंचायत सदस्य ललिता कंवर, जनपद अध्यक्ष किरण वैष्णव, जनपद सदस्य, सरपंच ने भी सम्बोधन करते हुए पानी टँकी निर्माण होने से सुविधाओं एवं लाभ के बारे में लोगों को बताया।  
इस अवसर पर जसप्रीत सिंह भाटिया, रितेश जैन, विपिन यादव, सरपंच बिंदेश्वरी साहू, धरम बाई साहू, सुखमाबाई, राम बाई, प्रमिला कोमलेकर, टाकम सिंह, कुलदीप, चंदन साहू, रूप सिंह, इंद्र कुमार साहू , बलदेव साहू, मदन साहू, भारत साहू ,आशा राम साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news