राजनांदगांव

भूपेश सरकार की योजनाएं देश में रोल मॉडल-डॉ. देवा
20-Feb-2022 4:02 PM
भूपेश सरकार की योजनाएं देश में रोल मॉडल-डॉ. देवा

सदस्यता अभियान में महती भूमिका भी निभाएगी विधि विभाग  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
विधि विभाग राजनांदगांव द्वारा आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन एवं जिला कांग्रेस विधि विभाग की अध्यक्ष विनीता मदान शामिल हुई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के महामंत्री रूपेश दुबे ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन नियुक्ति के पश्चात पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी क्रम में उनका राजनांदगांव आगमन हुआ। राजनांदगांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात आयोजित बैठक में डॉ. देवा देवांगन ने उपस्थित अधिवक्ता साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि छग में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है और वह सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके साथ पूर्ण न्याय करते हुए न्याय योजनाओं का मजबूत क्रियान्वयन कर सीधा लाभ किसान, माताएं-बहनें, युवा साथियों, नव निहाल बच्चों सहित सर्वहारा वर्ग को दे रहे हैं।

आगो कहा कि 15 वर्षीय भाजपा की अराजक सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद छग में कांग्रेस की न्याय प्रिय सरकार काम कर रही है। छग सरकार की योजनाएं देश में रोल मॉडल के रूप में जानी जा रही है, हम अधिवक्ताओं को भी पूरी जागरूकता के साथ अपने परिवार सहित अपने पक्षकारों को भी योजनाओं का लाभ दिला कर उन्हें कांग्रेस की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए कार्य करना है और मैनुअल और डिजिटल सदस्यता अभियान में अपनी मजबूत स्थिति के साथ कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना है। बैठक में उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों ने यह संकल्प लिया कि हम सब सदस्यता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

बैठक को महापौर हेमा देशमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं स्वयं अधिवक्ता हूं और विधि विभाग से जुड़ी हूं, यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम अधिवक्ता साथी आम जनता को सुलभ एवं स्वस्थ न्याय दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएं।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी ने भी संबोधित करते हुए समसामयिक विषयों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए विधि विभाग के माध्यम से पहल करने की बात की।
महामंत्री शिवेश सिंह ने अपने अंदाज में उपस्थित अधिवक्ताओं में जोश के साथ उत्साह का संचार किया। मोहन निषाद ने संगठनात्मक ढांचा के विषय में बात रखी। बैठक में सर्वप्रथम विनीता मदान ने विधि विभाग के क्रियाकलाप से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। राजनांदगांव जिला कांग्रेस विधि विभाग की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।

बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री रूपेश दुबे ने एवं आभार प्रदर्शन जिला सचिव शरद खंडेलवाल ने किया।
बैठक में प्रदेश पदाधिकारी विजय राठौर, राजेश सिंह ठाकुर, ज्ञानेश्वर यदु, अरमान खान, अजय जोशी, मोईन भाई, शशि शर्मा, अवध द्विवेदी, प्रीतम देशमुख, ओम प्रकाश शर्मा, सलीम खान, मिहिर झा, वर्षा श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा, राजेश चंदेल, लक्ष्मीनारायण देवांगन, अयाज तनवीर, योगेंद्र प्रताप सिंह, रहीम मेमन, कन्हैया वर्मा, स्मिता गुप्ता, ललित कश्यप, नरेंद्र सेन सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे। आयोजित बैठक के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता भी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news