राजनांदगांव

स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा से ओतप्रोत रहा इंडियन आर्मी बल्ड बैंक का रक्तदान शिविर
20-Feb-2022 4:14 PM
स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा से ओतप्रोत रहा इंडियन आर्मी बल्ड बैंक का रक्तदान शिविर

टीआई ने निजात अभियान को युवाओं के समक्ष रखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर इंडियन आर्मी बल्ड बैंक राजनांदगांव के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 30 यूनिट विद्यार्थियों द्वारा किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसंतपुर के थाना प्रभारी राजेश साहू ने नगर  पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसका जानकारी साझा की। नशीली पदार्थों के सेवन से लगातार बढ़ते अपराध को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिए गए तथा शिक्षा के प्रति एक नई पहल के तहत रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रवेश परीक्षा के तैयारी में लगने वाले पुस्तक देकर सम्मान किया गया।

संस्था प्रमुख कमलेश प्रजापति ने शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने सूझबूझ से मुगल आक्रांताओं को भारत से मार भगाया था और भारत के लोगों की रक्षा की, उसी प्रकार हम सब युवा मिलकर बल्ड की कमी को दूर करने के ध्येय को लेकर काम कर रहे हैं और इसमें हर क्षेत्र के युवा तरुणाई बढ़-चढक़र रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। श्री प्रजापति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मित्रों, गुरुजन, भाई-बहन, समाज के प्रबुद्धजनों जिन्होंने सोशल मीडिया प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग दिया, उनका  आभार व्यक्त किया।

इस शिविर में, यामिनी साहू, भूपेश साहू, मोहित वैष्णव, मोमन कुमार, गोविंद सिन्हा, कुनाल, सोमेश, संदीप सिन्हा, राहुल देव साहू, लुकेश, शुभम साहू, जागेन्द्र देवांगन, अभिषेक सोरी, रुपेश जयसवाल, विवेक वर्मा, मनीष साहू, सत्यम ओझा, उपेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, झामन वर्मा, झनक साहू, सन्नी साहू, भूपेश साहू, तामेश्वर धनकर आदि रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित अजमानी, चंदन साहू, परमानंद सेन, टिकेश्वर राजपूत, भीषम साहू ,अमन देवांगन, सूरज रामटेके, अविनाश वैष्णव, अमन सहारे, अनिकेत साहू, मुकेश मंडावी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही बिलासा बल्ड बैंक के एडमिन, प्रणव, संजीव प्रधान, जितेंद्र साहू, और स्टाफ ने इस रक्तदान शिविर को संचालित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news