सरगुजा

समूह लोन दिलाने के नाम से ग्रामीण महिलाओं से ठगी
20-Feb-2022 5:11 PM
समूह लोन दिलाने के नाम से ग्रामीण महिलाओं से ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 20 फरवरी।
समूह लोन देने के नाम पर ग्रामीण महिलाओं के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है वहीं हजारों रुपए लेकर ठग रफूचक्कर हो गए। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के गोरता का है, जहां ग्रामीण महिलाओं से हजारों रुपए लेकर 50 हजार रुपए समूह लोन दिलाने के नाम पर ठगी की है ।

 शनिवार को गोरता निवासी अनिता दास, परमेश्वरी दास, चनहा यादव, परमेश्वर यादव , दिवाली दास सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि नीड लवली हुड माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अंबिकापुर से 2 युवक एजेंट बनकर गांव में आए और समूह लोन दिलाने की बात कही तथा 16 फरवरी को गांव में समूह बैठक कराया गया । जीआरटी करने बैंक मैनेजर नवीन कुमार सिंह व नीड कंपनी एजेंट सतीश कुमार दुबे व अन्य युवक गांव के लगभग 10 महिलाओं से 2220 रुपये प्रति महिला से लगभग 23हजार रुपए लेकर प्रत्येक महिला को 50 हजार रुपए लोन दिलाए जाने की बात कहते हुए महिलाओं के बैंक पासबुक आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, का फोटो कॉपी लेकर चले गए, जिसके बाद तीनों व्यक्ति रफूचक्कर हो गए।

नीड लवली हुड माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एजेंटों द्वारा दिए गए नंबरों पर जब महिलाओं के द्वारा फोन लगाया गया तो फोन स्विच ऑफ बता रहा है जिसके बाद महिलाएं अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगी, इसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल लखनपुर पुलिस थाने को सूचना देते हुए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि समूह लोन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले लखनपुर क्षेत्र के अन्य गांवों से भी आ सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news