राजनांदगांव

नया स्कूल भवन की मांग लेकर सरपंच-ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट
21-Feb-2022 1:24 PM
नया स्कूल भवन की मांग लेकर सरपंच-ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

चमारराय टोलागांव का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 फरवरी।
डोंगरगांव जनपद क्षेत्र के चमारराय टोलागांव की सरपंच ज्योति साहू और ग्रामीण सोमवार को प्राथमिक स्कूल के नए भवन की मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे।

सरपंच का कहना है कि लंबे समय से नए भवन की मांग की जा रही है। बारिश के कारण जर्जर हो चुके पुराने भवन में शैक्षणिक कार्य जोखिमभरा हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले भी प्रशासन से नए भवन की मांग को लेकर पत्र व्यवहार किया गया, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस पहल सामने नहीं आया, इसलिए सोमवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रशासन से मिलकर नए भवन निर्माण स्वीकृत किए जाने की मांग की गई है। सरपंच का कहना है कि प्राथमिक स्कूल में बारिश के दौरान पानी भर जाता है। पिछली बरसात में शिक्षक द्वारा बच्चों से पानी को बाहर फेंकने का काफी विरोध हुआ था।

क्षेत्र के जनपद सदस्य मनीष कुमार साहू ने कहा कि चमारराय टोलागांव के ग्रामीणों की मांग को लगातार अनसुना किया जा रहा है। जर्जर हो चुके भवन में बच्चों को स्कूल भेजने का खतरा अब ग्रामीण नहीं उठाना चाहते, ऐसे में सडक़ में ही बच्चों को पढ़ाने भेजा जाएगा, इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। सरपंच ने नए स्कूल की मांग को पूरा करने की प्रशासन से अपील करते कहा कि पुराने भवन का मरम्मत कराने के बजाय नए भवन की नींव रखना विद्यार्थियों के लिए हितकर होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news