राजनांदगांव

गौठान स्थल को बेजा कब्जा मुक्त कराने प्रशासन से मांग
21-Feb-2022 1:33 PM
गौठान स्थल को बेजा कब्जा मुक्त कराने प्रशासन से मांग

पटेवा सरपंच ने ग्रामीणों के संग प्रशासन से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 फरवरी।
घुमका क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटेवा के सरपंच मिथलेश साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को प्रशासन से प्रस्तावित गौठान स्थल पर बेजा कब्जाधारियों को लेकर शिकायत की है।

सरपंच का कहना है कि प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी के लिए गौठान स्थल का चयन किया गया है। जिसमें अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। सरपंच का कहना है कि आसपास के कई गांव में गौठान का निर्माण हो गया है, लेकिन उनके गांव में अब तक गौठान शुरू नहीं हो पाया है। इसी के चलते पूर्व में चयनित स्थल पर कब्जा किया गया था, जिसे तहसीलदार की मौजूदगी में खाली कराया गया था। कुछ दिनों बाद फिर से उक्त स्थल पर कब्जा किया गया है।

सरपंच का कहना है कि गांव के विकास  की धुरी माने जाने वाली प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि प्रशासन से कब्जाधारियों को हटाने की मांग करने ज्ञापन सौंपा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news