राजनांदगांव

योगीराज में अराजक एवं गुंडातत्वों पर अंकुश, सुशासन का राज कायम- अभिषेक
21-Feb-2022 3:02 PM
योगीराज में अराजक एवं गुंडातत्वों पर अंकुश, सुशासन का राज कायम- अभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 फरवरी।
उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पूरी सक्रियता से उत्तरप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जनता से संपर्क करते योगी राज की उल्लेखनीय विशेषताओं से अवगत करा रहे हैं। ज्ञात हो कि अभिषेक सिंह करीब सप्ताहभर से उत्तरप्रदेश के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

वे इसी क्रम में रविवार को भाजपा के पुरोधा पुरूष एवं संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की कर्मभूमि जिला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शामिल हुए और अपने अनुभव को मोबाइल के माध्यम से इस प्रतिनिधि को बताया कि योगी की जनसभा में उमड़ी अथाह भीड़ इस बात का परिचायक है की पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वारा राष्ट्रवाद और देशभक्ति का जो बीज बोया गया था, आज वह विशाल वृक्ष की भांति लखीमपुर-खीरी जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तरप्रदेश में अपनी मजबूत जड़ें स्थापित कर चुका है। आज की जनसभा से यह स्पष्ट है कि उत्तरप्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ को पुन: मुख्यमंत्री चुनकर राज्य में डबल इंजन की सरकार स्थापित करेगी।

अभिषेक सिंह ने कहा कि योगी के राज में अपराधियों के हौसले पस्त पड़ गए और अराजकता तथा गुंडागर्दी का समापन हो गया है, भय और डर के साये में जिस तरह से जनता रह रही थी, उसको अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में योगी ने समाप्त कर दिया है अब जनता चैन से और अराजक तथा अपराधी तत्व के लोग भय से कांप रहे है। विकास की नव इबारत पूरे उत्तरप्रदेश में दृश्यमान है और यही कारण है कि जनता पुन: योगी को सत्ता सौंपना चाहती है। श्री सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश के चुनाव परिणाम से विश्व पटल पर भारत की एक नवीन भूमिका भी तय करेंगे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news